जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रोगी की मौत
परिजनों ने लगाया उपचार में लापरवाही करने का आरोप
रुद्रपुर। जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती रोगी ने गतरात्रि उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने चिकित्सालय पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बहेड़ी निवासी 35वर्षीय हसनैन पुत्र मुनव्वर अली को बीते दिनों उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था। 17 जनवरी को उसके कूल्हे का सफल आपरेशन किया गया। विगत दिवस हसनैन को उल्टी-दस्त शुरू हो गये। परिजनों का आरोप है कि उल्टी-दस्त होने के बाद उन्होंने कई बार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को जानकारी दी लेकिन उनके द्वारा उपचार में कोई विशेष गौर नहीं किया गया जिस कारण हसनैन की हालत निरन्तर बिगड़ती गयी। परिजनों का यह भी आरोप है कि बार बार कहने के बाद भी उपचार में निरन्तर लापरवाही बरती गयी जिसके परिरणामस्वरूप गतरात्रि करीब 7.30बजे हसनैन ने दम तोड़ दिया। परिजनो का कहना है कि हसनैन की मौत के लिए जिला चिकित्सालय पूरी तरह जिम्मेदार है। उनका कहना है कि हसनैन रिक्शा चलाकर अपनी बूढ़ी मां फरीदा बेगम व 8 वर्षीय पुत्री दिलकशा का पालन पोषण करता था जबकि उसकी पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है। इधर चिकित्सकों का कहना है कि हसनैन के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है। कूल्हे का आपरेशन भी पूरी तरह से सही हुआ था और आज ही हसनैन को चिकित्सालय से छुट्टी मिलनी थी। उनका कहना था कि दस्त होने पर
हसनैन को समय पर दवा भी दी गयी।
सड़क किनारे मृत मिला मजदूर
रुद्रपुर। मध्यरात्रि ग्राम भूरारानी मार्ग पर एक मजदूर सड़क किनारे बेसुध अवस्था में पाया गया। आसपास के लोग उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार ग्राम भूरारानी मार्ग पर शान्ति विहार कालोनी चैराहा के समीप राह गुजरते लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को बेसुध अवस्था में पड़ा देखा। काफी हिलाने डुलाने के बाद भी जब उस व्यक्ति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी हैै। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां मृतक की शिनाख्त गुलाबबाड़ी मुरादाबाद व हाल दुर्गा कालोनी निवासी भूरारानी के सोहनलाल के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक शराब का आदी था और संभवतः शराब के नशे में गिर जाने के चलते उसकी मौत हो गयी।