स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट

0

रुद्रपुर। स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गत दिनों देहरादून में स्वाइन फ्लू से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है जिसको लेकर शासन प्रशासन गंभीर हो गया है और शासन ने पूरे प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। जिले की सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट ने बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से व्यवस्था कर ली गयी है। जिला अस्पताल रूद्रपुर और खटीमा अस्पताल में इसके लिए अलग से वार्ड बनाये गये हैं और स्वाइन फ्लू के रोगियों के लिए अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में यदि कोई भी स्वाइन फ्लू की घटना सामने आती है तो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो नम्बर जारी किये गये हैं जो 05944.246590 और 7310801425 है। यदि कहीं पर भी स्वाइन फ्लू की घटना सामने आती है तो इन नम्बरों पर तत्काल सूचित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति स्वाइन फ्लू को लेकर घबराये नहीं। क्योंकि इसके उपचार के लिए जिले में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं और सक्षम चिकित्सक तैनातकर दिये गये हैं। किसी भी मरीज में स्वाईन फ्लू की पुष्टि होने पर तत्काल इलाज किया जायेगा जिसके लिए रेपिड टास्क फोर्स गठित कर दी गयी है जिसमें स्पेशलिस्ट डाक्टर अविनाश खन्ना सहित तीन लोगों की टीम गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण तेज बुखार आना, जुकाम व सिरदर्द है। यदि लगातार तीन चार दिन तक यह रहता है तो स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रभावित होने लगते हैं। इसे कोई भी व्यक्ति हल्के में न ले और तत्काल चिकित्सक से परामर्श ले और झोलाछाप डाक्टरों से उपचार कराने से बचें। ऐसे लक्षण होने पर मरीज कोई भी लापरवाही न करे क्योंकि स्वाइन फ्लू का शिकार हो सकता है। सीएमओ डॉ. भट्ट ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वाइन फ्लू पर नजर रखे हुए है और पूरी तरह से व्यवस्थाएं चाक चैबंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.