चोरी की कार व इंजन समेत दो दबोचे

0

काशीपुर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखेबिर की सूचना पर पुलिस ने एक कार को रोककर उसमें से चोरी का इंजन बरामद किया। गहनता से जांच करने पर अल्टो कार भी चोरी की निकली। कार चालक की निशानदेही पर पुलिस ने एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि दोनों पिछले लंबे समय से चोरी के वाहनों को बदलकर उसकी खेरीद-फरोख्त में लिप्त थे। जानकारी मिली है कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक लाखेन सिंह, प. दिनेश बल्लभ गणेश पांडे तथा एसओजी टीम के साथ मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के समय वाहनों की चेकिंग में मशगूल थे इसी दौरान मुखेबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सामने से होकर गुजर रही अल्टो कार संख्या यूए04डी 1346 को घेराबंदी कर रोक लिया। तलाशी लेने पर कार में पुलिस को एक अल्टो कार का इंजन मिला। जांच करने पर अल्टो कार का इंजन तथा चेचिस नंबर बदला पाया गया। कार चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम फसीयपुरा पदार्थ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी तारिक अनवर पुत्र इंतजार अली बताया। उसने बताया कि बरामद अल्टो कार मुरादाबाद से उड़ाई गई थी। पुलिस ने तारीक अनवर की निशानदेही पर फतेउल्लागंज ठाकुरद्वारा निवासी नजफअली पुत्र कल्लन खेान कबाड़ी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कबाड़ी ने वाकया का खुलासा किया। पुलिस की मानें तो नजम अली नामक कबाड़ी के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में दर्जनों गंभीर अपराध दर्ज हैं। कबाड़ी पिछले लंबे समय से चोरी के वाहनों की खेरीद फरोख्त में लिप्त बताया गया। पुलिस ने बरामद कार को सीज कर पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.