चोरी की दर्जन भर बाइकों समेत चार गिरफ्तार
जसपुर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चोरी की गयीं दर्जन भर मोटरसाइकिलों समेत चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गये बदमाशों में अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य उनका मुखिया है जो पूर्व में भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है। यह गिरोह रामनगर, नैनीताल, दिल्ली, देहरादून, जसपुर, काशीपुर और मुरादाबाद आदि क्षेत्रें से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सन्यासियोंवाला वन बैरियर के पास बाइक पर आते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेई पर ग्रामीण रोड पर बने खण्डहर से 11 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं और वहां से दो अन्य वाहन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया। वाहन चोरों के पास बाइक लॉक तोड़ने के औजार भी बरामद किये। पकड़े गये वाहन चोरों में धीमरखेड़ा आईटीआई निवासी रिजवान पुत्र जमील, शाने आलम पुत्र मो- सलीम, सईम पुत्र अफजल और कुमायूं कालोनी कछनालगाजी निवासी विकास पुत्र जयपाल हैं जबकि धीमरखेड़ा आईटीआई निवासी फैजल पुत्र सलीम फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक रिजवान अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य है और इस गिरोह का मुखिया है जो गैंग के सदस्य बदलता रहता है। वह तीन माह पूर्व वाहन चोरी के मामले में हल्द्वानी जेल से रिहा हुआ। यह गैंग नैनीताल, रामनगर, जसपुर, काशीपुर, मुरादाबाद, देहरादून, दिल्ली व आसपास क्षेत्रें से बाइक चुराते थे। फरार फैजल वाहन चोरी में थाना बनभूलपुरा में वांछित है जो दिल्ली से बाइक चुराकर बेचने का काम करता था और मुखिया रिजवान लोहे के हथियार से बाइक का लॉक तोड़ता था। शाने आलम चोरी के समय रैकी का काम करता है, विकास चोरी की बाइकों को बेचने के अलावा वाहन की पहचान छिपाने के लिए चेसिस व इंजन नम्बर घिस देता था और अभियुक्त सईम चोरी की बाइक को काटकर पार्ट्स बेचता है। बरामद मोटरसाइकिलें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली से चुरायी गयी थीं। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम, एसआई सुशील कुमार, आरसी तिवारी, जावेद हसन, अनिल जोशी, देवेंद्र राजपूत, अर्जुन सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, कां- प्रदीप कुमार, प्रवेश गुप्ता, कपिल, गिरीश मठपाल, फुरकान, विनीत, डीके सती आदि थे।