सहकारिता को किया जा रहा मजबूतःरावत
रुद्रपुर। प्रदेश में सहकारिता को मजबूत करने के लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही है जिसके तहत राज्य के किसानों को 5 लाख रूपए तक का ऋण शून्य प्रतिशत पर दिया जायेगा साथ ही सहकारी बैंकों को भी मजबूती प्रदान करने के लिए निरन्तर योजनाएं बनायी जा रही हैं। यह बात प्रदेश के सहकारिता उच्च शिक्षा एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज यहां इंदिरा चैक के समीप उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय के मुख्यालय भवन का शिलान्यास करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि जनपद उधमसिंहनगर में 33 शाखाएं जिसमें 2 लाख खाते संचालित हैं जबकि प्रदेश में 19लाख खाताधारकों के माध्यम से बैंक 20हजार करोड़ रूपए का कारोबार कर रहा है। श्री रावत ने कहा कि जब उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया था तो प्रदेश में बैंक की शाखाएं 255 थीं जो आज 300 तक पहुंच गयी हैं। पूर्व में 182 बैंक घाटे में थी जिनकी संख्या आज 42 तक पहुंच गयी है और शीघ्र ही बैंकों को लाभ की स्थिति में पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश में खाताधारकों की संख्या 25लाख करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13 महिला बैंक शाखा भी खोले जाने का लक्ष्य है जिसमें 10शाखाएं खोल दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सहकारी बैंकों में एटीएम खोले जायेंगे साथ ही मोबाइल बैंक सेवा भी शुरू की जा रही है जो ग्रामीण क्षेत्रें में खाताधारकों को धनराशि उपलब्ध करायेगी। श्री रावत ने बताया कि प्रदेश में एटीएम दुग्ध वाहन प्रारम्भ किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए एक सप्ताह में एक हजार पदों की विज्ञप्ति जारी की जायेगी जिसके लिए समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसमें राज्य के मूल निवासी ही शामिल किये जायेंगे। इसके अलावा महिला समूह को भी 5 लाख रूपए तक का ऋण शून्य ब्याज दर पर दिया जायेगा साथ ही कृषि औजार बनाने वाले लघु कारोबारियोंको शून्य प्रतिशत पर एक लाख रूपए का ऋण दिया जायेगा। श्री रावत ने बताया कि प्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुनी करने पर भी निरन्तर योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं। उन्होेंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य में दो माडल कालेजों की स्वीकृति दी गयी जिसमें एक किच्छा व दूसरा हरिद्वार में स्थापित होगा और आगामी 3 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वीडियो के माध्यम से करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में एमएससी कक्षा में फिजिक्स, कैमिस्ट्री एवं मैथ्स विषय प्रारम्भ करने के लिए कार्रवाई प्रगति पर है और शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। श्री रावत ने कहा कि टीवीएस की भूमि पर वर्षों से बसे परिवारों को उजाड़ने से पहले उनके हितों का भी ध्यान रखा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बैंकों को भवन निर्माण के लिए उपलब्ध करायी गयी तीन बीघा भूमि को निशुल्क प्रदान करने के लिए भी वह सार्थक प्रयास करेंगे। इससे पूर्व अपने सम्बोधन में विधायक राजकुमार ठुकराल ने राजकीय महाविद्यालय में एमएएसी विषय में फिजिक्स, विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित विषय खोलने व एसबीआई इंदिरा चैक शाखा के सामने निवास कर रहे नागरिकों को हटाने से पूर्व उनके लिए आवास हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जनपद के पुराने समिति भवनों को लीज पर दिया जाये साथ ही सहकारिता को मजबूती प्रदान करने के लिए और अधिक कार्य किये जायेें। बैंक सचिव हीरालाल ने बताया कि भवन निर्माण के लिए बैंक ने 10करोड़ रूपए रिजर्व फण्ड के रूप में सुरक्षित रखे हैं। बनने वाले भवन में जहां पार्किंग की पूरी व्यवस्था रहेगी वहीं 200 लोगों के बैठने के लिए हाल बनाया जायेगा साथ ही सभागार का भी निर्माण होगा। उन्होेंने बताया कि सचिव, बैंक अध्यक्ष व कर्मचारियों के बैठने के लिए भी कक्षों का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम को पूर्व बैंक अध्यक्ष सुभाष बेहड़, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र मानस, प्रदेश अध्यक्ष दान सिंह रावत सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान बैंक निदेशक दिनेश शुक्ला, अशोक कुमार, चन्द्रसेन थापा, मुकेश सिंह, मोहन सिंह, वनदीप कौर, नरेंद्र सिंह, रामकृष्ण मेहरोत्र, तीरथा देवी, योगेंद्र सिंह रावत, उत्तम दत्ता, सुरेश परिहार, उपेंद्र चैधरी, रामप्रकाश गुप्ता, मेयर रामपाल सिंह, खिलेंद्र चैधरी, अजीत साहा, फरजाना बेगम, किरन राठौर, ईश्वरी प्रसाद राठौर, चन्द्रसेन कोली, मोहन पानू, संजय ठुकराल, दीपक ग्रोवर, वेद ठुकराल, भारत भूषण चुघ, सुरेश कोली, स्वतंत्र राय, रजनी रावत, किरन विर्क, शालिनी बोरा, महेंद्री शर्मा, रजनी कोली, ललिता पाठक, परविंदर सिंह, कुलदीप बग्गा, हरीश जोशी, विवेकदीप सिंह, बैंक के डीजीएम दिग्विजय सिंह, धीर सिंह, हरी सिंह रावत, पीके मौर्या, हर्ष तिवारी, अजय कुमार, निशान सिंह, विजय प्रताप, जिला सहायक निबंधक मान सिंह सैनी, उपनिबंधक एमपी त्रिपाठी, विवेक सक्सेना, ओमपाल कोली, अखिलेश चैधरी, शाहखान राजशाही, मुन्ना तिवारी, लेखराज तनेजा, योगेंद्र रावत, टीवीएस अध्यक्ष गोपाल सिंह बोरा, कीर्ति शर्मा, कमलेेंद्र सेमवाल, एलएन वर्मा, गुलशन सिंधी आदि मौजूद थे।