महिला से लाखों की धोखाधड़ी
रुद्रपुर। पार्टनरशिप के नाम पर एक महिला से लाखों रूपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। न्यायालय के आदेश पर महिला ने कोतवाली में रपट दर्ज करा दी है। दर्ज रपट में वार्ड 3 संजय नगर खेड़ा निवासी राजू देवी पत्नी सतीश चंद्रा ने कहा है कि परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति के चलते वह वर्ष 2014 में सिडकुल की एक कंपनी में काम करने लगी। इस दौरान उत्तराखंड ट्रेनिंग सेंटर के स्वामी पंचदेव सिंह पुत्र तेंदू राम के साथ उसकी जान पहचान हो गई। पीड़िता के अनुसार कुछ समय बाद उसके पति सतीश चंद्र की सरकारी नौकरी लगने के बाद उसने फैक्ट्री में काम करना छोड़ दिया लेकिन पंचदेव सिंह का उसके घर आना जाना लगा रहा।पीड़िता ने बताया कि पंचदेव सिंह को उसने मुंह बोला भाई की तरह समझा और कुछ दिनों बाद उत्तराखंड ट्रेनिंग सेंटर खोलने के नाम पर पंचदेव ने उससे पार्टनर बनाने के एवज में साढ़े नौ लाख की रकम कई किश्तों में ले ली। महिला के अनुसार ट्रेनिंग सेंटर खोलने के बाद जब वह कार्यालय जाने लगी तो पंचदेव को कुछ दिनों बाद उसका कार्यालय आना नागवार लगने लगा। दर्ज रपट में महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में 26 सितंबर को जब वह पार्टनर की हैसियत से ऑफिस गई तो पंचदेव सिंह व उसकी पत्नी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की जिस पर उसने दिल्ली स्थित ट्रेनिंग सेंटर अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने संस्था में 50» की साझेदारी का निर्णय सुनाया लेकिन फिर भी पंचदेव सिंह उसका हिस्सा देने में टालमटोल करता रहा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।