अवैध संबंधों के चलते हुई पेशकार की हत्या

आरोपी पत्नी और दो युवक गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व कार बरामद

0

काशीपुर। अवैध संबंधों के चलते पेशकार की हत्या कर दी गयी थी। उसकी पत्नी ने ही हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी से मिलकर अपने पति की हत्या करा दी। पुलिस ने मामले की सुरागकशी करते हुए हत्या की आरोपी महिला और उसके प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू व कार भी बरामद कर ली। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और एएसपी जगदीश चंद ने बताया कि 15 जनवरी को रूद्रपुर न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के रूप में कार्यरत विनोद पुत्र हरीलाल का शव कुण्डा गांव के आगे पेट्रोल पम्प के समीप पाया गया। जानकारी में पता चला था कि वह पुत्र की तबीयत खराब होने के कारण आगरा के लिए रवाना हुआ था लेकिन तब से वापस नहीं लौटा। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें ज्ञात हुआ कि तेज धार वाले हथियार से उसकी गर्दन व आंख के ऊपर वार कर हत्या की गयी है। गत दिनों कां- अशोक बोरा व इंद्र प्रकाश हरियावाला चैक पर गश्त कर रहे थे तभी एक मारूति आल्टो कार संदिग्ध अवस्था में आती दिखायी दी। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने वाहन को भगा लिया जिसकी सूचना सूर्या चैकी पर दी गयी जहां कां- अमित राणा ने कार संख्या यूपी-86बीध्5878 को रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि नफीस व एक अन्य व्यक्ति कुदियोवाला मोड़ के पास खड़े हैं जहां से पुलिस ने सरबरखेड़ा कुण्डा निवासी नफीस पुत्र मो- शरीफ और ग्राम चंगेरी थाना डिलारी मुरादाबाद निवासी संजय कुमार पुत्र जेठन सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दोनों ने विनोद की हत्या की बात कबूल ली। पुलिस पूछताछ में नफीस और संजय ने बताया कि उसके मृतक की पत्नी से अवैध संबंध हैं और मृतक अपनी पत्नी को परेशान करता था जिस पर उसकी पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने को कहा। 14 जनवरी को संजय के आवास पर विनोद की हत्या की योजना बनायी और 15 जनवरी की रात योजना के तहत संजय और नफीस आल्टो कार लेकर मृतक के घर पहुंचे और चाहरदीवारीर कूदकर विनोद का इंतजार करने लगे। जैसे ही विनोद रसोई में आया नफीस ने उसका मुंह व गला दबा दिया और संजय ने चाकू से विनोद की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद रजनी, संजय और नफीस ने घर रको साफ किया और मृतक विनोद को कार में डालकर महेशपुरा अल्ली खां श्मशान घाट व नया ढैला पुल होते हुए कुण्डा के समीप पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये। पुलिस ने मृतक की पत्नी को धौलपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेई पर घर के पास से चाकू बरामद कर लिया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में एसआई नरेश पाल सिंह, मदन सिंह बिष्ट, विपुल चंद जोशी, कां- अवधेश कुमार, वीरेंद्र राणा, शाहिद हुसैन, अशोक बोरा, इन्द्र प्रकाश, अमित राणा, कैलाश तोमक्याल, नीरज शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.