रेडिसन होटल प्रबंधन के खिलाफ फूटा गुस्सा
रुद्रपुर। होटल रेडिसन के प्रबंधकों कर लचर व लापरवाह कार्यप्रणाली का शिकार होकर विगत 50 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्प्ताल में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे बालक धैर्य वशिष्ठ को न्याय दिलवाने के लिए दर्जनों परिजनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में रेडिसन होटल के बाहर धरना प्रदर्शन कर होटल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर दोषी होटल कर्मचारियों व मैनेजर की गिरफ्रतारी व घायल धैर्य के सम्पूर्ण इलाज का खर्चा होटल प्रबंधन से दिलाये जाने की मांग की। आज प्रातः घायल बालक धैर्य के दर्जनों परिजन, व्यापार मंडल व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि 50 दिन पूर्व होटल रेडिसन के प्रबंधन की लापरवाही से होटल की दूसरी मंजिल से गिरे बालक धैर्य वशिष्ठ पुत्र योगेश शर्मा तब से आज तक मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में एडमिट है तथा जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहा है, बच्चे के इलाज में परिवार ने सारी जमा पूंजी झोंक दी। इतने बड़े हादसे के बावजूद होटल प्रबंधन ना ही अपनी गलती मान रहा, ना ही पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद देने को तैयार है बल्कि अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है। इस पूरे घटना क्रम के दोषी कर्म चारियों व मैनेजमेंट के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई गिरफ्रतारी नहीं हुई है। इस घटना के सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्रतारी हो व मासूम धैर्य के ईलाज का खर्चा भी होटल मैनेजमेंट को वहन करना होगा। यदि मैनेजमेंट यह खर्चा नहीं उठाता तो मुकद्दमे का फैसला होने तक जिला प्रशाशन को होटल की तालाबंदी कर देनी चाहिए। यदि आज के सांकेतिक धरने के बाद भी होटल मैनजमेंट न चेता तो 20 जनवरी के बाद होटल के सामने आमरण अनशन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी होटल प्रबंधन व जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री,हरीश अरोरा, राजेश कामरा, अनिल शर्मा, मीना शर्मा, आशीष छाबड़ा,विजय फुटेला, सुशील गाबा, राजेश शर्मा, किरन विर्क, दीपक ग्रोवर, सौरभ बेहड़, शैलेंद्र कोली, हरीश चैधरी, नरेंद्र, रविन्द्र शर्मा, सचिन रहेजा, गुरविंदर सिंह, अमित तनेजा, अम्बर सिंह, आलोक खेड़ा, जीतू चंद, यश अरोरा, राजीव छाबड़ा, गौरव तिवारी, मनिक अरोरा, सौरभ राठौर, आशीष बजाज, दीपक तिवारी, अमित गंभीर, सचिन गंभीर, मोहित गंभीर,दीपक गंभीर, अजय तिवारी, बीडी भट्ट, हरीश मुुंजाल, रजत बत्र, रामेश गुलाटी, मनीष शर्मा, प्रवीन अरोरा, संदीप मिश्रा, हर्ष वार्ष्णेय, इन्द्रेश मिश्रा, दिनेश गोस्वामी, रजत बत्र, आलोक ग्रोवर, भुवन मेहता, रमेश गुलाटी, जितेंद्र कालड़ा, हुकुम सिंह, सुशील सेतिया, ललित बिष्ट, गजेंद्र अधिकारी, ललित प्रसाद, नरेंद्र गुप्ता, सुमित साहनी, जगत बिष्ट, रोहित गंभीर, कुलदीप सिंह, अमित सरकार, सचिन चावला, उमेश अग्रवाल, प्रेम बल्लभ पाठक, शिवम पुजारा, हीरा सिंह, हररीश उप्रेती, विकास शर्मा, श्याम खुराना, सुमन रावत, पुष्पा जोशी, बीना, सुमित्र, शकुंतला, उमा, सावित्री, गौरा, लीला, कृष्णा, चम्पा,रेखा, गोमती, सीता, गीता, भावना, हीरा, सुनीता, आदि मौजूद थे।
रेडिसन प्रबंधन से वार्ता रही विफल
रुद्रपुर। रेडिसन होटल में हुए हादसे के बाद शिष्टमंडल ने होटल प्रबंधन से वार्ता की लेकिन वह वार्ता विफल हो गयी। जिसको लेकर अब शिष्टमंडल ने कोर कमेटी का गठन किया है जो इस मामले को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी से मुलाकात करेगी। 25 नवम्बर को एक सेमीनार में योगेश शर्मा अपने परिवार के साथ गया था जहां होटल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि बच्चों की सुरक्षा कर्मचारियों के जिम्मे है जिस पर उसने अपने पुत्र धैर्य को खेलने के लिए छोड़ दिया लेकिन वह छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेदांता अस्पताल गुड़गांव भर्ती कराया गया जहां बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और लाखों रूपए उपचार में खर्च हो चुके हैं। इसको लेकर आज रेडिसन प्रबंधन और वहां मौजूद शिष्टमंडल की वार्ता हुई। रेडिसन प्रबंधन बच्चे के उपचार के लिए 5 लाख रूपए देने को तैयार हो गया परन्तु शिष्टमंडल ने कहा कि बच्चे के पूर्ण सही होने तक पूरा हर्जा खर्चा रेडिसन प्रबंधन करेगा जिसको लेकर वार्ता विफल हो गयी। उन्होंने कहा कि अब एक कोर कमेटी का गठन किया गया है। इस मामले को लेकर डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर रेडिसन प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करेगा। मुलाकात करने वालों में विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, सुशील गाबा, बीडी भट्ट, सौरभ बेहड़, अमित गंभीर, अजय तिवारी, गुरप्रीत सिंह बठला, संजय ठुकराल, किरन विर्क शामिल थे।