बकरी के घास चरने का अड्डा बना करोड़ों का अस्पताल

0

शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं। अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में करोड़ों की लागत से बने 10 बेड के राजकीय चिकित्सालय को राजनेताओं द्वारा लोकार्पण का इंतजार है जिसके चलते यह अस्पताल महज सफेद हाथी बनकर रह गया है। इधर क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा है। बताते चलें कि तत्कालीन रावत सरकार में यहां 10 बेड के राजकीय चिकित्सालय की नींव रखी गई और बजट जारी होने के बाद अस्पताल 3 करोड़ 32 लाख रुपये से बनकर तैयार हो गया मगर सरकार बदलने के बाद अब यह अस्पताल लोकार्पण का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि लालकुआं और बिंदुखत्ता का संयुत्तफ क्षेत्र जिसकी आबादी लाखों में है मगर यहां बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं के नाम पर महज एक अतिरित्तफ प्राथमिक राजकीय चिकित्सालय है जहां सिर्फ प्राथमिक उपचार ही किया जाता है और गंभीर बीमारी वाले मरीज को यहां से रेफर कर अन्य शहरों में भेज दिया जाता है ऐसे में गरीब तबके के लोगों को सरकारी चिकित्सीय सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिलता और अन्य शहरों में जाकर निजी चिकित्सालय में महंगा इलाज कराना पड़ता है कई बार स्थितियां ऐसी भी बन चुकी हैं कि समय पर बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं नहीं मिलने के कारण यहां कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन सरकार ने यहां 10 बेड का अस्पताल स्वीकृत करवाया और कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल को बनाकर बजट जारी कर अस्पताल का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया। कुछ समय के बाद अस्पताल बनकर तैयार हो गया मगर विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया और सरकार बदलने के बाद से लेकर अभी तक यह अस्पताल राजनेताओं द्वारा लोकार्पण की राह देख रहा है। वहीं क्षेत्र की जनता को भी अस्पताल के खुलने का इंतजार है मगर स्वास्थ्य विभाग और सरकार के उदासीन रवैया के चलते अस्पताल का उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया है। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ एमएम तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया था और यहां लगभग सारा कार्य पूर्ण हो चुका है जो थोड़ा बहुत कार्य बाकी है उसकी रिपोर्ट बनाकर उन्होंने सीएमओ ऑफिस भेज दी है उन्होंने बताया कि हैंड ओवर की प्रोसेस भी जारी है और संभावना यह है कि कुछ दिन के भीतर अस्पताल का हैंड ओवर स्वास्थ्य विभाग के पास हो जाएगा।  कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल का कहना है कि उनकी सरकार में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यहां 10 बेड का अस्पताल बनवाया गया था मगर वर्तमान सरकार के नेताओं मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के पास नई योजनाएं लाना तो दूर तत्कालीन सरकार की योजनाओं का लोकार्पण करने का समय भी नहीं है  इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है। अस्पताल के लोकार्पण को लेकर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बीते रविवार को अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि अस्पताल जल्द से जल्द क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जा सके उन्होंने कहा कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे इसके अलावा अस्पताल में जो भी खामियां हैं उसके लिए वह जिला मजिस्ट्रेट से भी बात करेंगे उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही अस्पताल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.