कुण्डेश्वरी में पकड़ी दो करोड़ की पुरानी करेंसी
प्रापर्टी डीलर के कार्यालय से हुई बरामदगी, पुलिस जांच में जुटी
काशीपुर।पुलिस ने कुण्डेश्वरी क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर के कार्यालय से करीब दो करोड़ से अधिक की पुरानी करेंसी बरामद की है। बड़ी संख्या में पुराने नोट बरामद होने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा है। पुलिस ने मामले दो लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सटीक सूचना पर आज सुबह क्षेत्रधिकारी राजेश भट्ट,कोतवाल चंचल शर्मा फोर्स लेकर तत्काल कुंडेश्वरी पहुंच गए। बताया जाता है कि यहां स्थित एक प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में जब छापेमारी की गयी तो पुलिस के भी होश उड़ गये। कार्यालय से बड़ी संख्या में पुरानी करेंसी बरामद की गयी। इसकी सूचना से अफसरों में भी हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह नकदी किसी है और यहां पर किसलिये रखी गयी थी पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा से पूछने पर उन्होंने करेंसी बरामद किए जाने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि फिलहाल बरामद नोटों की गिनती की जा रही है। बरामद करेंसी दो करोड़ से अधिक हो सकती है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इतनी बड़ी संख्या में करेंसी बरामद होने से शहर और आस पास भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोगों को आशंका है कि छापेमारी में अन्य स्थानों से भी इसी तरह काला धन बरामद किया जा सकता है।