बीट वाचर की गोली से मारे गये युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़
मृतक परिजनों ने कुण्डा थाने का किया घेराव
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में बीट वाचर की गोली से मारे गये युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारोपियों में से कुछ लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसी को लेकर आज मृतक परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कुंडा थाने का घेराव करते हुए पुलिस के िऽलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक के परिजनों का कहना है कि दो लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया जबकि पुलिस एक के साथ नरमी बरत रही है। गौरतलब है कि गत 27 जून को ग्राम दुर्गापुर निवासी भजन सिंह पुत्र यशवंत सिंह तथा यही के बलविंदर पुत्र कश्मीर सिंह बाइक पर सवार होकर आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए कलियावाला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मार्ग में गढ़ी हुसैन नहर की पटरी के पास कुछ लोगों ने बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया जब वह नहीं रुके तो उन पर गोलियां दाग दीं। इस घटना में भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलविंदर हायर सेंटर में पड़ा जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। दोनों चचेरे भाई हैं। घटना के बाद पुलिस ने प्रथमदृष्टया जांच में मामला रंजिश का बताया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर तस्वीर साफ हो गई एसपी के मुताबिक मृतक के जो गोली लगी वह सरकारी राइफल से चलाई गई थी। इस मामले में मृतक परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों में से एक को बचाने के प्रयास में है इसी को लेकर आज मृतक परिजनों ने कुंडा थाने का घेराव कर पुलिस के िऽलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में कश्मीर सिंह, कुलवंत सिंह, बलवंत सिंह, जरनैल सिंह, प्रकाश सिंह, जसवंत सिंह, मक्ऽन सिंह, बलदेव सिंह, गुरुदेव सिंह, गुरमीत कौर, प्रीतम कौर आदि दर्जनों पुरुष व महिलाएं शामिल थे।