घर में पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा

0

केलाखेड़ा। पुलिस ने एक घर में छापा मारकर अंग्रेजी शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद कर ली। पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्रतार कर लिया जबकि पांच लोग वहां से फरार हो गये। आरोपी किराये के मकान में शराब का स्टाक रखते थे और शादियों के सीजन में ढाबाें पर सप्लाई करते थे। पुलिस टीम को एएसपी जगदीश चंद्र ने 15सौ रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। फरार आरोपियों का पुलिस इतिहास खंगाल रही है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चन्द्र ने बताया कि किलाखेड़ा व गदरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जसवंत फार्म किलाखेड़ा के घर में छापा मार उसे गिरफ्रतार कर लिया। जहां अंग्रेजी शराब की 309 पेटियां बरामद की गयीं। पूछताछ में उसने बताया कि ताली फार्म बाजपुरनिवासी जसपाल सिंह उर्फ बॉबी पुत्र हरवंश सिंह, चितरंजन सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र दिलबाग सिंह, ग्रीन पार्क रूद्रपुर निवासी हरवंश सिंह,रेहटा बाजपुर निवासी गुरसेवक पुत्र जरनैल सिंह और भिडवा नगला बिलासपुर निवासी गुरविन्दर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र प्रीतम सिंह फरार हो गये। जो अलग राज्यों से शराब तस्करी कर ढाबाें पर सप्लाई करते थे और उसका गोदाम शराब के स्टाक के लिये प्रयोग करते थे। फरार बिल्लू और पप्पू का पुलिस अपराधिक इतिहास खंगाल रही है जिन पर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। पकड़ने वाली टीम में एसओ विरेन्द्र रमोला, ललित मोहन जोशी, एसआई संजीत कुमार, प्रवीण कुमार, मनोहर चंद, कां- रविन्द्र बिष्ट, बाला सिंह, भागवत परिहार, चंदन सिंह, शमीम अहमद, चांदनी मेहरा शामिल थे। एएसपी चंद ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.