विद्युत बिलिंग व्यवस्था निजी हाथों में देने के खिलाफ भड़के लोग

0

रूद्रपुर। बिजली निजी करण के विरोध में लोगों में आक्रोश छा गया। उन्होंने प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी। सरकार ने पंजाब की एक कम्पनी को बिली निजीकरण का कार्य दिया है। जिसको लेकर आज सम्बन्धित कम्पनी के अधिकारी भूतबंगला पहुंचे और कई लोगों को हजारों रूपये के बिजली के बिल थमा दिये। जिसकी भनक लगने पर पूर्व पार्षद कालीचरण के नेतृत्व में तमाम लोग वहां पहुंच गये। उनका कहना था कि पूर्व में मात्र कुछ धनराशि बिजली के बिल के एवज में आती थी लेकिन अब हजारो रूपये के अनावश्यक बिल थमा दिये गये हैं। उन्होंने निजी कम्पनी के कर्मियों का घेराव कर लिया। उनका कहना है कि यदि विद्युत को निजी हाथों में सौंपा गया तो वह रीडिंग नहीं लेने देंगे और बिजली के मीटर उखाड़ कर फेंक देंगे। हंगामा काटने वालों में परवेज कुरैशी, विनोद, अरूण,अनीस कुरैशी,ताहिर, सलमान,अमीर, राजू,नदीम,दिलशाद, कबीर, नंदकिशोर गुप्ता, रहीस अहमद, चन्द्रवती, चन्द्रपाल, कुसुम, सुमन, परवेज, असलम, नाजिम, सत्य प्रकाश, कासिम, शबीना, सकीना,असरफ, फुरसत आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.