पंत विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से किसानों को अपेक्षाएंः राज्यपाल
पंतनगर। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या आज दोपहर पंत नगर एयरपोर्ट उतरी जहां कुलपति डॉ- तेज प्रताप सिंह, निदेशक प्रशासन करमेन्द्र सिंह और निदेशक शोध एसएन तिवारी ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल बेबी वैज्ञानिकों के साथ उद्यान और सब्जी अनुसंधान केन्द्र पहुंची जहां उन्होंने निरीक्षण कर वैज्ञानिक तकनीकियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंत नगर विश्व विद्यालय के वैज्ञानिकों से किसानों का बेहद अपेक्षाएं है ताकि वह ऐसी फसल तैयार करें जो सुलभ हो और किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो। उन्होंने कहा कि किसान ख्ुाशहाल होगा तभी देश और राज्य में भी खुशहाली आयेगी। कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता से काम करना होगा। इस दौरान वैज्ञानिकों ने नई तकनीकों की जानकारी देते हुए बताया कि वह इस प्रकार के शोध कर रहे हैं कि किसानों को उन्नत फसल के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने परिशुद्ध खेती और पॉली हाऊस तकनीकि की जानकारी भी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को दी। वैज्ञानिकों ने अवगत कराया कि किसानो की आमदनी बढ़ाने को लेकर नये-नये शोध किये जा रहे हैं ताकि वह उन्नत फसल लगाकर उसका लाभ ले सके। इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया।