लालपुर में बेकाबू बस पलटी,चालक की मौत,दर्जनों यात्री गंभीर

0

लालपुर। आज दोपहर टनकपुर से दिल्ली जा रही यहां राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे खेत के खड्ड में जा पलटी। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये किच्छा एवं जिला चिकित्सालय रूद्रपुर ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार आज दोपहर टनकपुर से करीब 4 दर्जन यात्रियों को लेकर टनकपुर डिपो की बस संख्या यूके07पीए-2141 दिल्ली के लिये रवाना हुई। जब बस यहां मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प विजय फिलिंग के समीप पहुंची तो अचानक चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे खेत के गहरे खड्ड में जा पलटी। अचानक हुई इस घटना से बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार शुरू हो गई। शोर पुकार की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद ग्रामीण तुरन्त मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना में बस में सवार चालक सहित दो दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटे आ गई। सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिये किच्छा और जिला अस्पताल रूद्रपुर ले जाया गया। किच्छा में उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। जबकि घायलों में कई यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर रोडवेज और पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हाल भी जाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.