पत्रकार केवल बतरा को उत्तराखण्ड पंजाबी रत्न सम्मान
रूद्रपुर। पंजाबी महासभा के प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री एवं रुद्रपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष केवल कृष्ण बतरा को समाज में उल्लेखनीय कार्यों के लिए लोहड़ी मेले में पंजाबी रत्न सम्मान से नवाजा गया। गौरतलब है कि श्री बतरा पंजाबी समाज को मजबूत बनाने में पिछले कई वर्षों से अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सन 1970 के दशक से पत्रकारिता से जुड़े केवल कृष्ण बतरा पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहे। 1972 में दैनिक दशानन समाचार पत्र से पत्रकारिता शुरू करने के बाद उन्होंने कृषि जागरण, कृषक दुनिया, शाह टाईम्स, वीर अर्जुन, जन संदेश आदि में लेखन का कार्य किया। पिछले कई वर्षों से वह दैनिक आज समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ हैं। श्री बतरा ने पंजाबी महासभा शहर इकाई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई सामाजिक कार्य किये। लोहड़ी मेले के सफल आयोजन के साथ साथ उन्होंने कई जरूरतमंद पंजाबी परिवारों की मदद में भी योगदान दिया साथ ही कई गरीब कन्याओं के विवाह में भी अहम भूमिका निभाई। श्री बतरा पिछले डेढ़ दशक से गायन प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाओं को मंच दे रहे हैं। लोक रचना समिति के मंच से उनकी देख रेख में निकली कई प्रतिभायें आज फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। श्री बतरा लोक रचना समिति के अलावा रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच के माध्यम से भी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा खेलों में भी वह कई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे चुके हैं। सामाजिक कार्यों के अलावा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले केवल कृष्ण बतरा वर्तमान में पंजाबी महासभा के प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री भी हैं। इसके अलावा वह रूद्रपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी हैं। इससे पूर्व श्री बतरा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष पद का भी दायित्व संभाल चुके हैं। गायन और अभिनय में विशेष रूचि रखने वाले श्री बतरा पिछले कई वर्षों से शहर की मुख्य रामलीला में संचालक की भूमिका निभा रहे हैं। समय समय पर एसटीएन पर होने वाले लाईव प्रसारण में एंकर की भूमिका में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। इससे पहले वे कई वर्षों तक रामलीला में हनुमान और परशुराम का अभिनय करके लोगों को दिलों में अलग छाप छोड़ चुके हैं। श्री बतरा के समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए ही इस बार पंजाबी महासभा की शहर इकाई द्वारा आयोजित लोहड़ी मेले में उन्हें पंजाबी रत्न सम्मान से नवाजा गया। पंजाबी रत्न सम्मान मिलने से गदगद केवल बतरा ने कहा कि समाज के लिए भविष्य में जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी आगे भी वह हमेशा तत्पर रहेंगे।