युवक के सिर में लगी गोली, गंभीर
नैनीताल। शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात युवा व्यापारी लहूलुहान हालत में मिला। उसे बीडी पांडेय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चर्चा है कि युवक को गोली लगी है, जबकि डॉक्टर व पुलिस इससे इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिटी स्कैन के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी कि युवक के सिर में घाव कैसे हुआ। मल्लीताल चार्टन लॉज निवासी 32 वर्षीय रोहित तिवारी निवासी कृष्ण चंद्र तिवारी की मल्लीताल क्षेत्र में ही दुकान है। मंगलवार रात दस बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि प्रधान डाकघर के समीप होटल के आगे एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है तो कांस्टेबल विनोद यादव व मनोज जोशी मौके पर पहुंचे। तो दोनों ने मौके पर सड़क पर पड़े एक युवक को तड़पते देऽा। तत्काल उसे बीडी पांडेय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ- अनिरुद्ध गंगोला ने उसका उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूचना पर अस्पताल में रोहित के पिता कृष्णानंद तिवारी निवासी चार्टन लॉज, पत्नी समेत अन्य परिजन भी पहुंच गए। बताया जाता है कि युवक के सिर में करीब एक इंच गहरा घाव हैं। डॉ- अनिरुद्ध गंगोला व डॉ- वीके मिश्रा ने बताया कि सिर की चोट की गम्भीरता को देऽते हुए जख्मी को हल्द्वानी रेफर किया गया है। कोतवाल विपिन चंद्र के अनुसार अभी यह साफ नहीं हो रहा है कि किन कारणों से चोट लगी हैं। उधर लोगों के अनुसार रोहित को गोली मारी गई है। यहां बता दें कि पिछले साल रोहित को स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा था, जिसके बाद उसकी जमानत हो गई थी। पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। उसकी बरात में हर्ष फायरिंग से एक युवक घायल भी हुआ था। डॉ- अनिरुद्ध गंगोला, बीडी पांडेय अस्पताल ने बताया कि मरीज के सिर में गंभीर जख्म हैं। सीटी स्कैन के लिए उसे हल्द्वानी रेफर किया गया है। इसी के बाद पता चलेगा कि उसके सिर पर जख्म किससे हुआ है।