हैप्पी रायकोटी के गीतों पर झूमा रूद्रपुर
रुद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से दो दिवसीय लोहड़ी मेले के दूसरे दिन पंजाबी सिंगर हैप्पी रायकोटी के गीतों ने धूम मचा दी। गांधीपार्क में आयोजित लोहड़ी मेले के अन्तिम दिन जैसे ही पंजाबी सिंगर हैप्पी रायकोटी मंच पर आये तो उसके बाद से तो मानो श्रोता आपे से बाहर हो गये और जब तक हैप्पी मंच पर अपनी परफारमेंस देते रहे तब तक जनता किसी के रोकने से रूकी नहीं और उन्होंने हैप्पी के गीतों का जमकर लुत्फ उठाया। दो दिवसीय लोहड़ी मेले का शुभारम्भ मेले में आये अतिथियों ने लोहड़ी जलाकर किया। और जैसे ही मंच पर पंजाबी सिंगर हैप्पी रायकोटी को आमंत्रित किया गया तो उसके बाद से युवा बेकाबू हो गये। हैप्पी ने अपने गाने की शुरूआत ‘जान नु दस दे की कर सकदी आ’ से की। उसके बाद तो हैप्पी ने ‘कुड़ी मरदी तेरे ते’, ‘जे तू करदा ऐ प्यार सोनेया’, ‘निम्मी निम्मी गल ते न’, ‘सरजू वे सरजू’, ‘जान तो प्यार या ऐवे नई डरिदा’, ‘जिंद पानी बनके’, ‘मैं सत दिन कालेज आयी नी’, ‘पंगे जट दे’, ‘नच कुड़िए’, ‘ऐवें न तु मैनु तक मुंडया’, ‘मितरां नु शौक हथियारां दा’ और ‘लोकां ने पीती तुबका तुबका, मैंते पीती बाटे नाल, मनु चढ़ गई ओए शराटे नाल’ जैसे लोकप्रिय व सदाबहार पंजाबी गीत सुनाकर माहौल में मस्ती घोल दी। एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुति पर दर्शक बेकाबू हो गये और उन्होंने हैप्पी के गीतों का जमकर आनंद उठाया। मंच के आसपास ही नहीं बल्कि दर्शक दीर्घा के अन्त तक युवा हैप्पी के गीतों पर नाचते नजर आये। इस दौरान अध्यक्ष हरीश जल्होत्र, महामंत्री सुधांशु गावा, कोषाध्यक्ष पंकज कालरा, मेला संयोजक अजय सरदाना, रमेश ढींगरा, सुनील ठुकराल, अलका अरोरा, नीतू गुगलानी, नीतू साहनी, जिलाध्यक्ष युवा सभा रितेश मनोचा, सुऽदेव सिंह भल्ला, उमेश पसरीचा, सुधीर अरोरा, मनीष कुमार गगनेजा, राजेश कामरा, हरपाल चावला, हिमांशु मिîóा, पवन गाबा पल्ली, सुमित बाँगा, अमित बाँगा,संदीप अनेजा, सुरेश बब्बर, राकेश सुऽीजा, सुरेंद्र रज्जी, जतिन नागपल, मनोज मदान, बलदेव छाबड़ा, बँसी बब्बर, बलविंदर सिंह बल्लु, शिव छाबड़ा, राजेश अरोरा, सुरेंद्र मिîóा, युवा संगठन मंत्री रवि सिडाना, शिवेन सेठी, आकाश भुसरी, अजय चîóा, संजय ठुकराल, शिवम् जग्गा, जिम्मी बाँगा, हनी पुजारा, सोनू ऽुराना, सुनील जडवानी, पंकज बाँगा, यमन बब्बर, अंकित , पुष्पेंद्र गंगवार, भारत भूषण चुघ, मोहन ऽेड़ा, राजीव कामरा, महेश बब्बर, गौरव बब्बर, रोहित जग्गा, नीतीश धीर, मनीष चुघ, विकास बठला, सोनू चावला, सुमित छाबड़ा, पवन वर्मा, राजू भुसरी, अशोक छाबड़ा, राजीव गंभीर, सुनील खेड़ा, मनीष छाबड़ा, सुभाष तनेजा, चिराग कालड़ा, नरेंद्र अरोरा, राकेश तनेजा, राम मोहन खेड़ा, विक्की आहुजा, राजू गाबा, वीरेंद्र सुऽीजा, दीपक अरोरा, चिराग कालड़ा, राजेश पसरीचा, सन्नी गावा, हर्ष रावल, सुनील झाम, गौरव झाम, आशु मिîóा, विकी आहूजा, अभिमन्यु ढींगरा, गुरदीप गाबा, मोहन अरोरा, जगदीश टंडन, मीडिया प्रभारी मोहित बत्र आदि मौजूद थे। लोहड़ी मेले का संचालन पंजाब से आयी एंकर सोनिया कौर ने किया।
पंजाबी समाज ने मेहनत और पुरूषार्थ से पाया मुकामःधर्मदेव
रूद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा गांधीपार्क में आयोजित दो दिवसीय लोहड़ी मेले के दूसरे दिन पंचनंद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज, विधायक राजकुमार ठुकराल, पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, सुनील खेड़ा, खैरातीलाल गगनेजा और हिमांशु गाबा ने दीप प्रज्जवलित कर और लोहड़ी जलाकर मेले का शुभारम्भ किया। स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कहा कि रूद्रपुर की धरती पर उनका बालपन खिला है और लोहड़ी मेले के इस भव्य आयोजन को देखकर उनका हृदय गदगद है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन की आभा उच्च विचारों से क्रियान्वित होती है। इन आयोजनों से मनुष्य के संस्कारों का पता चलता है और समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा बधाई का पात्र है कि उन्होंने ऐसे आयोजन किये और उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए भी विभिन्न आयोजनों के माध्यम से उन्हें प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करें और इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करें कि जो पंजाबी बोलने के लिए युवाओं को प्रेरित करे क्योंकि पंजाबी अपनी पहचान है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जो हर ताले की चाबी है उसका नाम पंजाबी है। क्योंकि पंजाबी समाज ने विभिन्न परिस्थितियों में अनेक कष्ट सहते हुए मुकाबला किया और आज इस स्थान पर पहुंचे हैं। पंजाबी समाज पूरी दुनिया में सिरमौर है। वह सिर्फ अपनी मेहनत और पुरूषार्थ के बल पर साबित हुआ है। क्योंकि पंजाबी समुदाय कभी हाथ नहीं फैलाता और उसका हाथ सदैव दूसरों को देने के लिए आगे बढ़ता है। उन्होंने सर्व समाज को लोहड़ी पर्व की अनन्त शुभकामनाएं दीं। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि लोहड़ी मेला सभ्यता और संस्कृति का मेल है और ऐसे आयोजन समाज को मजबूत करते हैं। लोहड़ी मेला पंजाबी की पहचान है जो प्यार की भावना को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी महासभा ऐसा प्रयास करे कि पंजाबी समुदाय के गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह किया जाये ताकि उन्हें भी आशियाना मिल सके। श्री ठुकराल ने कहा कि प्यार से ही मंजिलें तय होती हैं और प्यार के जरिये ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है। इससे पूर्व लोहड़ी मेले में पहुंचने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
लोहड़ी मेले में भीड़ हुई बेकाबू
रुद्रपुर। लोहड़ी मेले के दूसरे दिन सिंगर हैप्पी रायकोटी की मंच पर प्रस्तुति के दौरान भीड़ कई बार बेकाबू हो गयी। मेला आयोजकों ने कई बार दर्शकों को शान्त कराने का प्रयास किया। यही नहीं, विधायक राजकुमार ठुकराल स्वयं दर्शक दीर्घा में पहुंचकर दर्शकों को शान्त कराने का प्रयास करते रहे लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं थे। कई बार पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों शांत कराने का प्रयास किया लेकिन हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ के सामने पुलिस बेबस नजर आयी। हालाकि मेले में सुरक्षा के लिए आयोजकों ने पर्याप्त इंतजाम किये थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण ये इंतजाम नाकाफी साबित हो गये। स्टेज के पास दर्शक कई बार आपे से बाहर हो गये और वह वीवीआईपी स्थल, महिला दीर्घा और प्रेस दीर्घा को पार कर मंच तक पहुंचने लगे। जिसके चलते आयोजकों ने कई बार कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया और दर्शकों को शान्त कराने का प्रयास किया। उत्तेजित दर्शक कुर्सियों और बैरिकेट पर खड़े हो गये और हंगामा करने लगे। जिसके चलते महिलाओं और खासकर बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में तो दर्शक बेकाबू हो गये और कुर्सियां तक हवा में लहराने लगीं कुछ शरारती तत्वों ने स्टेज के पास लगी कई कुर्सियां भी तोड़ डाली।
लोहड़ी मेले में कई लोग सम्मानित
रूद्रपुर। लोहड़ी मेले के मंच पर बीती रात पंजाबी समाज के सात महानुभावों को को अलग अलग क्षेत्रें में सराहनीय कार्य और पंजाबी समाज का मान बढ़ाने के लिए पंजाबी रत्न से नवाजा गया। उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधयक राजकुमार ठुकराल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पंजाबी रत्न से सम्मानित किये गये महानुभावों में प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री केवल कृष्ण बत्र, डा0 दीपक छाबड़ा, कृष्ण ऽुग्गर, चौधरी लाल चावला, सरदार सिंह चावला आदि शामिल हैं।
मेले की सफलता पर जताया आभार
रूद्रपुर। दो दिवसीय लोहड़ी मेले की सफलता पर पंजाबी महासभा नगर कार्यकारिणी के अध्यक्ष हरीश जल्होत्र ने सभी सहयोगियों का आभार जताया है। श्री जल्होत्र ने कहा कि रूद्रपुर में पिछले कई वर्षों से आयेाजित किया जा रहा लोहड़ी मेला इस बार भी ऐतिहासिक रहा। यह सभी के सहयोग का प्रपिफल है। जल्होत्र ने कहा कि मेले के आयोजन में इस बार पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। जिसके चलते मेला निर्विघ्न हुआ। इसके लिए श्री जल्होत्र ने एसएसपी वरिंदर जीत सिंह का विशेष रूप से आभार व्यत्तफ़ किया। इसके अलावा श्री जल्होत्र ने मेले के आयोजन के लिए दिन रात जुटे पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारियों, सदस्याें युवा पंजाबी महासभा एवं मेले के आयोजन मे ंसहयोग करने वाले समाजसेवियो,मेले में स्टाल लगाने वाले व्यापारियों, मीडिया कर्मियों और मेले में आये सभी मेहमानों का भी आभार व्यत्तफ़ किया है। श्री जल्होत्र ने कहा कि भविष्य में मेले का और भव्य रूप देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।