बैंक और बीमा संस्थान दो दिन की हड़ताल पर
रुद्रपुर। विभिन्न मांगों को लेकर आज महानगर के अधिकांश बैंक एवं बीमा कम्पनी में दो दिवसीय हड़ताल शुरू हो गयी जिससे जहां पॉलिसी व खाता धारकों को परेशानियों से जूझना पड़ा वहीं करोड़ों का कारोबार भी प्रभावित हुआ। अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आहवान पर केंद्र सरकार की सार्वजनिक उद्योग व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल आयोजित की गयी। संघ के शाखा अध्यक्ष उपदेश सक्सेना व सेक्रेट्री विपिन त्रिपाठी ने बताया कि हड़ताल में देश के बीमा कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लाभ कमाने वाले पीएसयूएस के विनिवेश व निजीकरण की नीतियां बंद हों। एलआईसी सहित अन्य सरकारी संस्थाओं की स्वायत्तता पर हमले बंद हों। बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगे, वर्ग 3 व 4 की भर्ती प्रारम्भ हो, एलआईसी में पुरानी पेंशन का एक और विकल्प दिया जाये। एनपीएस को वापस लेकर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू की जाये, आउटसोर्सिंग पर रोक लगे, अगस्त 2017 से लम्बित वेतन निर्धारण पर वार्ता हेतु सरकार एलआईसी प्रबंधन को स्वीकृति दे, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का न्यूनतम वेतन 18हजार रूपए व किसानों को फसल लागत मूल्य से 50 प्रतिशत बढ़ाकर एमएसपी दिया जाये। इस दौरान बीमा कर्मियों ने मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर जोरदार नारेबाजी भी की। इस मौके पर राहुल मिश्रा, राजीव सिंघल, अजय सक्सेना, नैनी गोपाल, राजवीर सिंह, अजय आर्य, दीपा चंद्रा, कमल रावत, संतोष मंगोली, प्रेमराम, राजेंद्र बिष्ट, आनंद राम, पंकज गंगवार, नंदकिशोर शर्मा, लीलाधर जोशी, संजय नेगी, शोभाराम गंगवार व कौशल आदि मौजूद थे।