रुद्रपुर। एसओजी और पुलभट्टा चौकी पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए लाखों की स्मैक समेत तीन तस्करों को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस उपमहा निरीक्षक और एसएसपी ने इनाम देने की घोषणा की। संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान मेन हाईवे रोड बहेड़ी के पास बाइक संख्या यूपी 26जेड/1416 पर आते तीनसवारों को रोका। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो तीनों के पास 368-35ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पकड़े गये आरोपी छत्रपति शिवाजी कालोनी पगडिया नौगवां थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत निवासी प्रवीण गंगवार पुत्र श्यामचरण के पास 121-05, ग्राम खेड़ा नवादा थाना खुदागंज शाहजहांपुर निवासी प्रमोद आर्यन श्रीवास्तव पुत्र जयदेव प्रसाद के पास 134-25 और ग्राम आराजी जहानाबाद पीलीभीत निवासी सोमपाल पुत्र पुत्तूलाल के पास 113-05ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर रूद्रपुर और किच्छा क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस महानिरीक्षक और एसएसपी ने पुलिस टीम को 3हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विद्याधर जोशी, एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, प्रकाश भट्ट, नीरज बिष्ट, ललित मोहन, गणेश धानिक, दउीपक जोशी, कमलेश जोशी, राजेंद्र प्रसाद और एसओजी टीम में निरीक्षक उमेश मलिक, एसआई योगेश कुमार, अशोक कांडपाल, कां- प्रकाश भगत, यामीन खान, अब्दुल मलिक, नवीन भट्ट, बलवंत कुमार, संतोष ररावत, मदनलाल शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.