जदों आंदी ऐ लोड़ी ते खुशियां लांदी ऐ लोड़ी
में दो दिवसीय लोहड़ी मेले का हुआ भव्य शुभारम्भ, पंजाबी सिंगर राणा शाद ने मचाया धमाल
रुद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से गांधीपार्क में दो दिवसीय लोहड़ी मेले का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि मिंडा कारपोरेशन लि- के सीईओ सुमित डोसेजा, विधायक राजकुमार ठुकराल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश परिहार, वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर पांडे, नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के एमडी डॉ- प्रदीप अदलखा व डॉ- सोनिया अदलखा, योगराज बत्र,रंजीत सिंह गिल ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से किया। लोहड़ी मेले में देर सायं पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माउंट लिट्रा के बच्चों ने झूमर गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर किया। उसके पश्चात केजीपीएस स्कूल के बच्चों ने भी गिद्दा पर नृत्य कर समां बांधा। धीरे धीरे कार्यक्रम की फेहरिस्त लम्बी होती चली गयी और लोहड़ी मेले के इस अवसर पर विभिन्न डांस एकेडमियों द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें एटी होप्स एकेडमी, डान्स सेशन एकेडमी, राघव डांस एकेडमी सहित विभिन्न एकेडमी के नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसका प्रथम पुरस्कार डांस सेशन एकेडमी के बच्चों को मिला। उन्हें मशहूर पंजाबी गायक राणा शाद ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। देर रात तक स्कूली बच्चों ने भांगड़ा, गिद्दा समेत पंजाबी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात पंजाबी सिंगर राणा शाद ने मंच संभाला और आते ही उन्होंने अपने मशहूर गीत जुगनी से धमाकेदार एंट्री की। मंच पर जगमगाती लाइटें और धीरे धीरे गहराती रात के मध्य गायक राणा शाद भी उफान पर आते गये और उन्होंने एक के बाद एक अपनी हिट प्रस्तुतियां दीं। राणा ने ‘मैंनु आंदा नि प्यार नपतोल के’, ‘लाके तेन पैग बलिये’, ‘ओह डैडी दे कैश उत्ते करि जांदे ऐश’, ‘साडा बाप्पू जमींदार’, ‘गुड़ नालो इश्क मीठा, रब्बा लग न किसे नू जावे’, साडी गली भुल के वी आया करो जी, तमंचे पर डिस्को, जट यमला पगला दीवाना, दमादम मस्त कलंदर, हुस्ना दी सरकार ए, लेग बिना पेग, सोणा यार मेरा, चल झूठी मूवी यारी यारी,सोणी दे नखरे सोणे लग दे,प्यार तैनू कर दे गबरू, ओ मेरी महबूबा जैसे गीत सुनाकर मंच पर धमाल मचा दिया। राणा शाद के गीतों पर युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया और खूब नाचे। आलम यह हो गया कि पंजाबी महासभा के युवा भी मंच पर पहुंच गये और उन्होंने राणा शाद के गीतों पर जमकर ठुमके लगाये। लोहड़ी मेले में विभिन्न खाद्य पदार्थों, फास्ट फूड के अलावा इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रानिक के स्टाल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।बच्चों ने झूलों का भी जमकर आनंद लिया। सेंटर स्टाल पर संचालन कर रहे सुरेंद्र रज्जी, भारत भूषण चुघ और उमेश पसरीचा ने आये हुए लोगों से आकर्षक सवाल पूछे और जबाब देने पर उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान अध्यक्ष हरीश जलहोत्र, महामंत्री सुधांशु गावा, कोषाध्यक्ष पंकज कालरा, मेला संयोजक अजय सरदाना, हरिचंद मिड्ढा, गुरमीत सिंह, हरविंदर सिंह हरजी, नंदलाल भुड्डी, चन्द्रकान्त अरोरा, रमेश ढींगरा, सुनील ठुकराल, अलका अरोरा, नीतू गुगलानी, नीतू साहनी, जिलाध्यक्ष युवा सभा रितेश मनोचा, सुऽदेव सिंह भल्ला, उमेश पसरीचा, सुधीर अरोरा, मनीष कुमार गगनेजा, राजेश कामरा, हरपाल चावला, हिमांशु मिîóा, पवन गाबा पल्ली, सुमित बाँगा, अमित बाँगा,संदीप अनेजा, सुरेश बब्बर, राकेश सुऽीजा, सुरेंद्र रज्जी, जतिन नागपल, मनोज मदान, बलदेव छाबड़ा, बँसी बब्बर, बलविंदर सिंह बल्लु, शिव छाबड़ा, राजेश अरोरा, सुरेंद्र मिîóा, युवा संगठन मंत्री रवि सिडाना, शिवेन सेठी, आकाश भुसरी, अजय चîóा, संजय ठुकराल, शिवम् जग्गा, जिम्मी बाँगा, हनी पुजारा, सोनू ऽुराना, सुनील जडवानी, पंकज बाँगा, यमन बब्बर, अंकित , पुष्पेंद्र गंगवार, भारत भूषण चुघ, मोहन ऽेड़ा, राजीव कामरा, महेश बब्बर,गौरव बब्बर, रोहित जग्गा, नीतीश धीर, मनीष चुघ, विकास बठला, सोनू चावला, सुमित छाबड़ा, वीरेंद्र सुऽीजा, दीपक अरोरा, चिराग कालड़ा, राजेश पसरीचा, सन्नी गावा, हर्ष रावल, सुनील झाम, गौरव झाम, आशु मिîóा, विकी आहूजा, अभिमन्यु ढींगरा, गुरदीप गाबा, मोहन अरोरा,विक्की मुंजाल, जगदीश टंडन, मीडिया प्रभारी मोहित बत्र आदि मौजूद थे। लोहड़ी मेले का संचालन पंजाब से आयी एंकर सोनिया कौर ने किया।
पंजाबियत देश ही नहीं विश्व में छायीःराणा शाद
सुनील राणा
रूद्रपुर। आज पंजाबियत राज्यों और देश की सीमाओं को लांघते हुए पूरे विश्व में फैल चुकी है। यही कारण है कि आज पंजाबियत की पहचान देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में छायी हुई है। यह बात गतरात्रि उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित लोहड़ी मेला कार्यक्रम के दौरान एक मुलाकात में मशहूर पंजाबी सिंगर राणा शाद ने कही। उत्तरांचल दर्पण संवाददाता से बातचीत के दौरान पंजाबी सिंगर राणा शाद ने कहा कि उनका जन्म दिल्ली में हुआ था और उनके पिता गुरूद्वारे में कीर्तन किया करते थे। जिसको देखकर उनकी धीरे धीरे संगीत के प्रति रूचि होने लगी। जिसके चलते उनका पढ़ाई से दामन छूटने लगा। उम्र बढ़ने के साथ साथ उन्होंने अपने बड़े भाईयों से तबला वादन सीखा और उसके बाद वह अपने पिता के साथ रहने लगे और उनसे शास्त्रीय संगीत की तालीम लेने लगे। यह संगीत की तालीम कई वर्षों तक चली। उसके बाद राणा शाद पंजाबी व बालीवुड पिफ़ल्मों की पहचान बन चुके सिंगर मीका के साथ जुड़ गये और मीका के साथ लगभग डेढ़ दशक में उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विश्व के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कनाडा, इंग्लैंड, अमेरिका सहित वर्ल्ड टूर किया और अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि संगीत का उनका बचपन से रूझान था इसलिए वह कहते हैं कि अच्छा सुनने पर ही अच्छा गाया जा सकता है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान में सूफी गायिकी इस प्रकार की हो गयी है कि जिस प्रकार से कोयले की खदान में हीरा बहुत ही कम मिलता है उसी प्रकार संगीत के क्षेत्र में भी सूफी संगीत एक हीरे जैसा है जो नायाब है। उन्होंने कहा कि सलामत अली और बडाली बंधु के गीत संगीत से वह प्रभावित रहे हैं। इसके अलावा पंजाब में ऐसे अनेक पंजाबी गायक हैं जो उनकी प्रेरणा के स्रोत हैं। राणा शाद ने कहा कि उनका उद्देश्य भी बालीवुड में जाकर अपनी पहचान बनाना है।
लोहड़ी मेले में अतिथियों को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
रूद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से गांधीपार्क में दो दिवसीय लोहड़ी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाबी महासभा की ओर से मेले की शान बढ़ाने आये सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। पंजाबी महासभा की ओर से मेले में आये मुख्य अतिथि सुमित डोसेजा, विधायक राजकुमार ठुकराल, एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, डॉ- प्रदीप अदलखा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ उघोगपति सुमित डोसेजा ने अपने सम्बोधन में पंजाबी संस्कृति को संजोये रखने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि संस्कृति को जिंदा रखने के लिए त्यौहारों को आपसी सौहार्द से मनाना जरूरी हैं। हमारे पर्व हमें पुरखों और संस्कृति की याद दिलाते है। हमें समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए ऐसे पर्वों को मिल जुलकर मनाना चाहिए। उन्होने पंजाबी समाज से एकजुट होने का आहवान भी किया। एसएसपी ने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोहड़ी आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है और सभी को यह पर्व मिलजुलकर मनाना चाहिए। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि पंजाबी संस्कृति आपसी मेल मिलाप को बढ़ावा देती है लिहाजा ऐसे त्यौहारों में भाईचारे और प्रेम को हृदयसात करते हुए मिलजुलकर चलें। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि लोहड़ी पर्व सिर्फ पंजाबी समाज का ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों का त्यौहार है और ऐसे त्यौहार खुशियां बांटते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि पंजाबी समाज की पहचान लोहड़ी मेला है। पंजाबी समाज जिंदादिली और मेहनत के लिए जाने जाते हैं। व्यापार अथवा धर्म हो उसमें पंजाबी समाज ने कामयाबी पायी है। ऐसे में जरूरत है कि पंजाबी समाज जरूरतमंद लोगों की मदद को भी आगे आये। पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार ने कहा कि लोहड़ी मेला आध्यात्म से जुड़ा है और ऐसे बड़े आयोजनों से आज की युवा पीढ़ी को आध्यात्म से जोड़ने का मौका मिलता है।
डॉ- अदलखा दम्पत्ति को पंजाबी रत्न से किया सम्मानित
रूद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से गत सायं गांधीपार्क में दो दिवसीय लोहड़ी मेले का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पंजाबी रत्न से सम्मानित किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से नारायण अस्पताल एण्ड ट्रामा सेंटर के एमडी डॉ- प्रदीप अदलखा और उनकी धर्मपत्नी डॉ- सोनिया अदलखा को पंजाबी रत्न से सम्मानित किया गया। महासभा के अध्यक्ष हरीश जल्होत्र ने कहा कि डॉ- अदलखा दम्पत्ति जिस सेवाभाव और निष्ठा से रोगियों के उपचार में अपना योगदान दे रहे हैं वह अनुकरणीय है और समाज को एक नई दिशा देता है। उनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मुख्य बाजार की पार्षद दिव्या अनेजा, गुरूद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष राम सिंह बेदी, अजय सरदाना को भी पंजाबी महासभा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।