विधायक शुक्ला ने किया किच्छा से शक्तिफार्म बस सेवा का शुभारम्भ

0

किच्छा। रुद्रपुर से किच्छा और फिर किच्छा से पुलभट्टòा, पिपलिया मोड़, बऽपुर, कलकत्ता फार्म, नजिमाबाद, तिलियापुर होते हुए शत्तिफ़फार्म तक बस सेवा आज से शुरू हो गयी। विधायक राजेश शुक्ला एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी महेंद्र पाल ने बस को हरी झंडी दिऽाकर इसका शुभारंभ किया। इस रूट पर विभिन्न स्थानों पर विधायक शुक्ला का ग्रामीणों ने स्वागत किया। विधायक शुक्ला ने बस से शत्तिफ़फार्म तक सफर किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि उन्होंने जनता से जिस वादे को किया था आज उसे पूरा किया है। आजादी के बाद पहली बार इस रूट पर बस सेवा शुरू हुई है। पिछले राज्य सरकार के दौरान भी उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था मगर कांग्रेस सरकार ने उनकी मांग को पूरा नही किया। वर्तमान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दो बसों को इस रूट पर शुरू किया है। विधायक शुक्ला ने बस में सवार होकर शत्तिफ़फार्म तक का सफर किया। रास्ते मे दोपहिया, पुलभट्टòा-भंगा मोड़, शंकरफार्म, सतुइय, धाधा फार्म, बऽपुर, भगवानपुर मोड़, कलकत्ता फार्म, मछली झाला, शांतिपुरी नं 5, सूर्यनगर, प्र“लाद फार्म, नजीमाबाद, कोटऽर्रा,दीवानपाटी , तिलियापुर और शत्तिफ़फार्म पहुंचने पर तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शुक्ला का स्वागत किया। इस दौरान लवी सहगल, विपिन जल्होत्र, जानकी तिवारी, कुन्दन लाल ऽुराना, हरीश पंत, अशोक रघुवंशी, स्वतन्त्र राय, विनोद सिंह, राकेश गुप्ता, मूलचंद राठौर, गुलशन सिंधी, कुलदीप सिंह बग्गा, विवेक राय, राकेश गुप्ता, ओम तनेजा, महेंद्र पाल, मनमोहन सक्सेना, कैलाश ऽन्ना, प्रकाश पंत, गोल्डी गोराया, सभासद शोभित शर्मा, विपिन चंद, सोनी चीमा, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, सुनील पांडे, चंदन जायसवाल, अभिषेक सक्सेना, कपीश ऽुराना, देवेंद्र शर्मा, चूड़ामणि सागर, रविंद्र कुमार, विजेंद्र यादव, लऽविंदर सिंह, रामप्रसाद कश्यप, भूपेंद्र नेगी, कश्मीरी देवी, आरती दुबे, प्रेमलता चौहान, शैल शुक्ला, संध्या झा, संगीता शर्मा, सीता रानी, कंचन शर्मा, प्रतिभा रघुवंशी, दया डसीला, रेणुका चौधरी, मीरा तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.