गदरपुर मुख्य बाजार में चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू
सूची में नाम न होने के बावजूद तोड़फोड़ पर भड़के व्यापारी ,अतुल पांडे से अधिकारियों की नोकझोंक
गदरपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एनएचएआई, राजस्व एवं पालिका प्रशासन की संयुत्तफ़ टीम द्वारा नगर के मुख्य बाजार में चिंतित अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरु की गई। एनएचएआई के साइड इंजीनियर निशान्त त्रिपाठी, तहसीलदार जेपी गौड़ एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी हरि चरण सिंह के संयुत्तफ़ दिशा निर्देशन में टीम ने भुîóी धर्मशाला धर्मशाला से चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई का शुभारंभ किया। टीम ने जैसे ही धर्मशाला के पास किराने एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के सामने अतिक्रमण को हटाने के बाद पास के एक होटल एवं साइकिल की दुकान के सामने बनी सीढ़ियों को तोड़ने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंचे व्यापारी टीम से उलझने लगे। उनका कहना था कि जब सूची में इन दुकानदारों का नाम नहीं है तो वहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई क्यों की जा रही है। इस बीच कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अतुल पांडे भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने एनएचएआई के साइड इंजीनियर निशांत त्रिपाठी को आड़े हाथों लेते हुए सूची को लेने का प्रयास किया जिस पर मामला गर्मा गया था। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने विरोध करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए तितर बितर किया। अतुल पांडे ने कहा कि एनएचआई द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने की कोशिश की जा रही है जिस को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सूची में जिन व्यापारियों के नाम हैं, उनके प्रतिष्ठानों पर शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जाए न कि किसी भी प्रकार की दमनात्मक कार्यवाही करके व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाए। इस दौरान अतुल पांडे जी एनएचआई के साइड इंजीनियर निशान त्रिपाठी के साथ तीऽी नोकझोंक भी हुई। व्यापारियों के प्रबल विरोध के चलते अतिक्रमण अभियान को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया और तमाम व्यापारी थाने पहुंच गए। अतुल पांडे ने एनएचआई के अधिकारियों के िऽलाफ जबरन तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पर मुकदमा कराए जाने की चेतावनी दी। थाना परिसर में हुई वार्ता के बाद सूची में नाम न होने वाली दुकानों पर की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाबत तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद अग्रिम रणनीति पर कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। व्यापारियों द्वारा विरोध किए जाने की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डॉक्टर जगदीश चंद्र भी था ना गदरपुर पहुंच गए। इस दौरान बाजपुर के कोतवाल तुषार बोरा, थानाध्यक्ष गदरपुर ललित मोहन जोशी उप निरीक्षक जय प्रकाश चंद, प्रदीप शर्मा, गणेश दत्त भट्टð, गल्फार के साइट सुपरवाइजर सुमित कुमार, इंडिपेंडेंट इंजीनियर विक्रम कुशवाहा, अजीम ऽान, पंकज सेतिया, श्याम लाल सुऽीजा, धर्म चंद ऽेड़ा, हरिचंद छाबड़ा विनोद भुसरी, राजकुमार भुîóी, संजीव डोडा, बृजेश कुमार बिल्लन, लेऽराज भुîóी, सुरेश ऽुराना, राकेश भुîóी, अभिषेक गुंबर, मोहित अरोरा, सतीश अनेजा, रजत गाबा, नितिन छाबड़ा बंटी गाबा सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।