बहन ने गला दबाकर की थी बड़ी बहन की हत्या

जीजा से बनाये थे नाजायज संबंध,पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

0

सितारगंज। जीजा से नाजायज संबंध बनाने पर छोटी बहन ने बड़ी बहन की अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्रतार कर लिया और घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया। गाम कठंगरी सितारगंज निवासी रियाज अहमद पुत्र अब्दुल वहीद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसने अपनी पुत्री यासमीन की शादी नई बस्ती किच्छा निवासी शादाब से की थी। शादाब दहेज की मांग को लेकर आयेदिन परेशान करता था। 16 नवम्बर को उसके घर कठंगरी पहुंचकर उसने यासमीन और परिजनों के खाने में जहर मिलाकर दे दिया था। जिससे उनकी पुत्री की मौत हो गयी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि नामजद आरोपी शादाब ने बताया कि वर्ष 2014 में यासमीन से शादी के बाद उसकी छोटी बहन अमरीन जो उसकी साली है उससे नजदीकियाां बढ़ गयीं और अमरीन शादाब से शादी की जिद करने लगी और अपनी बहन को तलाक देने को कहने लगी। इसी दौरान शादाब और अमरीन के अवैध संबंध बन गये। यह जानकारी यासमीन को लग गयी तो शादाब और अमरीन यासमीन को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे। 14 नवम्बर को शादाब अपनी पत्नी यासमीन को अपनी ससुराल कठंगरी छोड़ आया और अपनी य ोजना के अनुसार अपनी साली को नशीली गोलियां लाकर दे दीं। 16 नवम्बर को खाना बनाते समय योजनानुसार अमरीन और शादाब ने परिवार के खाने में नशीली गोलियां डाल दीं और शादाब किच्छा चला गया। दवा के असर में पूरा परिवार सो गया तो अमरीन व शादाब ने फोन पर आपस में योजना बना ली। जिसके तहत अमरीन ने अपनी बड़ी बहन यासमीन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने तथ्य के आधार पर जब अमरीन से पूछताछ की तो घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जो अमरीन ने तोड़कर घर रके पीछे झाड़ियों में फेंक दिया पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस अन्य साक्ष्य भी एकत्र कर रही है। पुलिस ने शादाब और अमरीन को गिरफ्रतार कर कोर्ट में पेश कर दिया। पकड़ने वाली टीम में एसएचओ संजय कुमार, एसएसआई मदन मोहन जोशी, एसआई रश्मि रावत, कां- केशव लाल, नरेंद्र यादव, कमलनाथ गोस्वामी, राधा गोस्वामी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.