कैरोसिन घोटाले की जांच के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधायक शुक्ला
रूद्रपुर। विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन देकर कहा कि जनपद उधमसिंहनगर में करोड़ों रूपए का कैरोसीन घोटाला हुआ है जिसकी निष्पक्ष एजेंसी से जांच करायी जाये। सीएम को दिये गये प्रार्थना पत्र में विधायक शुक्ला ने कहा कि जनपद उधमसिंह नगर में 3,19000 लीटर कैरोसीन आता है जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपए है जो सरकार के माध्यम से सजिला प्रशासन व जिला पूर्ति विभाग की ओर से सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दिया जाता है। पिछले चार वर्षों से उपभोक्ताओं को यह कहकर कैरोसीन नहीं दिया जा रहा कि एलपीजी लागू होने के बाद डिपो पर मिट्टी का तेल सस्ता नहीं मिलेगा और एक भी उपभोक्ता को तेल नहीं मिला। जबकि सूचना अधिकार के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह कैरोसीन की प्राप्ति व उसके वितरण की बात कही गयी है। मिट्टी का तेल सीधे ही पेट्रोल पम्पों व अन्य स्थानों पर विक्रय किया जाता है जिससे आशंका है कि सवा सात सौ करोड़ प्रतिवर्ष के हिसाब से लगभग 29 करोड़ का गबन उधमसिंहनगर में हुआ है और पूरे राज्य में लगभग 100 करोड़ के आसपास गबन की आशंका है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मामले की जांच एसआईटी अथवा निष्पक्ष एजेंसी से करायी जाये।