गेट बंद करने के खिलाफ़ ओमेक्स में प्रदर्शन

0

रुद्रपुर। ओमैक्स कालोनी के गेट नम्बर 2 को बंद किये जाने के विरोध में आज ओमैक्स कालोनीवासियों ने प्रदर्शन करते हुये धरना दिया। उनका कहना था कि गेट नं- 2 से कालोनी वासियों के साथ ही एरिस टावर निवासियों का आवागमन रहता है। गेट बंद होने से यहां असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उनका कहना था कि कालोनी की समिति द्वारा इस संबंध में पूर्व में जिला प्रशासन व सिडकुल चौकी को अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कालोनीवासियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जब तक कालोनीवासियों के लिए उक्त गेट से रास्ता नहीं खोला जायेगा संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में अवतार सिंह, लेखराज, ओपी सिंह, मुनीस, एचके राय, अजय गोयल, मुकेश पारिक, दिनेश तिवारी, अरूणा सिंह, जानवी सिंह, पूनम, सीमा, गीता, जुगनू, नीरू, उषा,मृदुला आदि शामिल थे। इधर इस सम्बन्ध में जानकारी ली तो पता चला कि उक्त भूखण्ड को ओमैक्स एवं सिडकुल में सबलीज पर बेच रखा है जिसके मानचित्र में पूरब की दिशा के बजाय उत्तर में सड़क है जबकि कालोनीवासी पूरब की दिशा में रास्ता खोलने की मांग पर धाना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ओमैक्स और सिडकुल ने बेचा है उक्त भूखण्डःगर्ग
रूद्रपुर। कालोनाइजर विजय भूषण गर्ग एवं सुरेंद्र सिंह ग्रोवर ने बताया कि ओमैक्सवासियों को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। वास्तव में उक्त रास्ता मानचित्र में है ही नहीं। उक्त भूमि को ओमैक्स एवं सिडकुल ने सबलीज पर उन्हें बेच रखा है। यदि किसी को कोई आपत्ति है तो उन्हें ओमैक्स एवं सिडकुल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। श्री गर्ग ने बताया कि उक्त कामर्शियल भूखण्डसंख्या 1 के बारे में कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं। दरअसल उक्त रास्ता निर्माण कार्य के लिए अस्थायी रूप से बनाया गया था। लेकिन कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त भूखण्ड के पूरब में कोई रास्ता नहीं है। बाकायदा ओमैक्स एवं सिडकुल द्वारा उक्त भूमि जिसका क्षेत्रफल 2994 वर्गमीटर है की उनके नाम रजिस्ट्री कर रखी है। यदि किसी को कोई आपत्ति है तो उन्हें ओमैक्स एवं सिडकुल से बात करनी चाहिए। अनावश्यक रूप से किसी पर दबाव बनाने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.