आईएएस,पीसीएस सहित 45 अफ़सरों के दायित्वों में फ़ेरबदल
उधमसिंहनगर के सीडीओ को भेजा हरिद्वार
देहरादून। शासन ने आईएएस, पीसीएस सहित 45 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। शुक्रवार देर रात्रि जारी आदेश में 19 आईएएस,19 पीसीएस और सचिवालय के 7 अधिकारियों के दायित्वों को बदला गया है। जिसमें कई अधिकारियों के दायित्वों को बढ़ाया गया है तो कई अधिकारियों के दायित्वों को कम कर उनका बोझ हल्का किया है। फेरबदल के आदेश में कुछ अपर सचिवों को प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से उकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का दायित्व हटाकर इसे सचिव (प्रभारी) दिलीप जावलकर को सौंपा गया है। श्री जावलकर का पर्यटन समेत अन्य विभागों का दायित्व कम किया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन से देहरादून नगर निगम के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उधमसिंहनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पांडे को स्थानांतरित करते हुए हरिद्वार विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तथा मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडे को मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अपर सचिव गृह देव किशन तिवारी को जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नैनीताल के अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल को चम्पावत का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर नैनीताल अशोक कुमार जोशी को केएमवीएन का महाप्रबंधक, डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर तथा विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी नैनीताल को उधमसिंहनगर का डिप्टी कलेक्टर, बागेश्वर के डिप्टी कलेक्टर सुंदर सिंह को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर स्थानांतरित किया गया है।