प्रकाशोत्सव पर रूद्रपुर में निकला भव्य नगर कीर्तन

0

रुद्रपुर। श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव पर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा दशमेशनगर आवास विकास के तत्वावधान में आज प्रातः नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन गुरूद्वारा गोल मार्केट से प्रारम्भ होकर अनेक मार्गों से होकर गुजरता हुआ गुरूद्वारा सिंह सभा दशमेशनगर में समाप्त हुआ। इससे पूर्व गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा गोलमार्केट में प्रातः अरदास के पश्चात जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोषों के बीच नगर कीर्तन प्रारम्भ हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत ढोलक, मजीरों के साथ शबद कीर्तन कर गुरू की महिमा का गुणगान कर रहे थे। पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन में फूलमालाओं से सुसज्जित पालकी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया था जिसके आगे भारी संख्या में श्रद्धालु झाड़ू लगाते चल रहे थे। गतका पार्टी द्वारा कई हैरतंगेज करतब भी दिखाये गये जिन्हें देखकर लोग काफी रोमांचित हुए। नगर कीर्तन गुरूद्वारा गोल मार्केट से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, महाराजा रणजीत चौक, अग्रसेन चौक, सिविल लाइन, गुरू अंगद देव काम्पलेक्स, नैनीताल मार्ग, दशमेश द्वार होता हुआ गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा दशमेशनगर में समाप्त हुआ जहां गुरूद्वारा में शबद कीर्तन द्वारा गुरू की महिमा का गुणगान किया गया और अरदास के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। नगर कीर्तन का मार्ग में अनेक स्थानों पर संगत ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। गुरूद्वारा दशमेशनगर में आज रात्रि 8बजे से कवि दरबार आयोजित होगा जबकि कल 5 जनवरी को प्रातः 9 से दोपहर 2बजे तक एवं सायं 7 से 11बजे तक विशेष धार्मिक दीवान सजाया जायेगा। नगर कीर्तन में मुख्य रूप से प्रीतम सिंह चावला, राम सिंह बेदी, तजिंदर सिंह लाइटी, भूपेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह ग्रोवर, सोमपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, पृथपाल सिंह, अमरजीत सिंह,  रणजीत सिंह, रणवीर सिंह, सुरमुख सिंह, हरजीत सिंह, अवतार सिंह, मंजीत सिंह, करनैल सिंह, प्रकाश सिंह,उत्तमप्रीत सिंह सहित स्त्री सत्संग सभा गोल मार्केट, इंदिरा कालोनी, जगतपुरा,आदर्श कालोनी, ग्रीनपार्क, प्रीत विहार, सहित आसपास क्षेत्रें से आयी सैकड़ों संगत मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.