जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का ठुकराल ने किया शुभारम्भ
रुद्रपुर। विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों से ही भविष्य की खेल प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने स्पोर्ट्स स्टैडियम में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हार से निराश न होकर और मेहनत करनी चाहिए ताकि भविष्य में वह जीत हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम व प्रशिक्षण से ही खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे जनपद के सभी ब्लाकों से आये बालक बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व श्री ठुकराल ने मार्च पास्ट की सलामी दी और रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े। श्री ठुकराल ने खिलाड़ियों को जलती मशाल सौंपी। खिलाड़ियों ने खेल मैदान का चक्कर लगाया। इसके पश्चात श्री ठुकराल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आशीर्वाद दिया। आज प्रथम दिन अण्डर 14 व 17 की एथलेटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिनमें 100मीटर, 800मीटर, 200मीटर, 1500मीटर, 600मीटर, 3000मीटर, 4ग100 रिले, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। निर्णायक मंडल के रूप में लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र भाकुनी, चिदम्बर जोशी, गोविंद शर्मा, संतोष टम्टा, मिंती रानी, दीप पंत, अंजलि गुप्ता, मोहन उपाध्याय, गिरीश राय,कमल सक्सेना , नूर आलम आदि शामिल हैं। इस दौरान बीनू गुम्बर, सुधाकर सिंह, रशिका सिद्दीकी, कैलाश राजपूत, हरीश दनाई, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल सहित तमाम शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग थे। प्रतियोगिता का समापन आगामी 9 जनवरी को होगा।