घायल श्रमिक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
रुद्रपुर। गत अक्टूबर माह में फैक्ट्री परिसर में कार्य के दौरान घायल होने वाले श्रमिक ने न्याय न मिलने पर आगामी 7 जनवरी से फैक्ट्री गेट पर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। ट्रांजिट कैंप निवासी राम सिंह यादव ने बताया कि वह मूलरूप से मोहल्ला किलाचंदनगर बरेली निवासी है और गत तीन वर्षों से सिडकुल सेक्टर 4 स्थित वेगा आटो प्रा-लि- में सुपरशाइन कांट्रेक्टर के अधीन काम कर रहा था। गत 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि शिफ्रट इंचार्ज सुरेंद्र ने उसे जबरन इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन चलाने को कहा और मशीन की स्पीड तेज कर दी। जिससे उसका हाथ मशीन की चपेट में आकर कुचला गया और वह अपंग हो गया। शिवम का कहना है कि घटना के पश्चात कम्पनी प्रबंधन व ठेकेदार ने स्थायी नौकरी व उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। इस संबंध में वह पूर्व में कई बार प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। शिवम ने कहा कि आगामी 6 जनवरी तक उसे न्याय नहीं मिला तो 7 जनवरी को प्रातः 10बजे से वह वेगा आटो प्रा-लि- के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर देगा। यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन व सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।