मारपीट के मामले में पुलिस कर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पिटाई का वीडियो
रुद्रपुर,3 जनवरी। बीते दिनों एक युवक की पिटाई के वायरल हुए वीडियो की छानबीन के पश्चात पुलिसकर्मी का नाम सामने आने पर पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए मामले की रपट दर्ज कराने के निर्देश दिये जिसके पश्चात जगतपुरा निवासी सतेंद्र कुमार पुत्र पूरन राम ने दो लोगों के खिलाफ आवास विकास चौकी में रपट दर्ज करा दी। गौरतलब है कि एसएसपी ने जांचके पश्चात पुलिस कर्मी हरीश को निलम्बित कर दिया है। वह पुलिस लाइन में तैनात था। दर्ज रपट में सतेंद्र का कहना है कि वह गत 31 दिसम्बर को थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम में जा रहा था। मार्ग में पड़ोस में रहने वाले मनोज ने अपने साथी हरीश के साथ उसकी बेहरमी से पिटाई की। सतेंद्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी थी। जांच के दौरान पिटाई कररने वाले युवक की पहचान पुलिस लाइन में तैनात हरीश के रूप में हुई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने हरीश को निलंबित कर दिया और हरीश व मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। गत सायं आवास विकास चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया।