निशान साहिब उतारने के मामले की जांच के आदेश
सिख समाज का शिष्टमंडल देहरादून में सीएम रावत से मिला
रुद्रपुर,29जून। गत 18जून को श्री हेमकुण्ड साहिब यात्र के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों से सिख धर्म के प्रतीक निशान साहिब को जबरन उतारने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गत दिवस उत्तराखण्ड गुरूद्वारा सेंट्रल कमेटी का शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके आवास पर मिला। शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गत 18जून को सिख समाज के कई श्रद्धालु श्री हेमकुण्ड साहिब यात्र को जा रहे थे। चमोली में एक पुलिस अधिकारी द्वारा उनके वाहनों से जबरन निशान साहिब को उतारा गया जिससे सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इस घटना के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को मामले की जांच कर आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। शिष्टमंडल में प्रधान रामसिंह बेदी, तजिन्दर सिंह विर्क, हरमिंदर सिंह लाडी, वीरेंद्र सिंह सामंती, सुरमुख सिंह विर्क, दलजीत सिंह रंधावा, लक्की खरबंदा, बलविंदर सिंह सेठी, गुरचरण सिंह प्रिंस, पृथपाल सिंह, गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के सेक्रेट्री तजेंद्र सिंह लाडटी व तेजेंद्र पाल सिंह आदि थे। गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों से जब निशान साहिब उतरवाया गया तो श्रद्धालुओं ने इसका मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही सिख समाज में पुलिस अधिकारी के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया और जगह जगह पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री द्वारा अब मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देने के पश्चात सिख समाज को राहत पहुंची है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो सिख समाज शांत नहीं बैठेगा।