जनता बोली-अहंकारी हो गये भाजपा नेता और विधायक
नजूल भूमि, अतिक्रमण, बाईपास,सर्विस लेन, टूटी-फूटी सड़कों को लेकर जनता काफी दिखी नाराज
देहरादून/रूद्रपुर। वर्ष 2018 बीत चुका है और 2019 का जनता जोर-शोर से स्वागत कर रही है। सभी चाह रहे है कि वर्ष 2019 उनके और उनके परिवार के लिये मंगलकारी हो। सभी लोग बीते वर्ष के खट्टे-मीठे अनुभव से सबक लेते हुये नये वर्ष को कल्याणकारी बनाने में लगे हुये है। बीता वर्ष किसी के लिये खुशियों वाला रहा तो किसी के लिये खट्टा। लेकिन जनप्रतिनिधियों को लेकर जनता के मन में काफी खटास देखने को मिली। खासकर भाजपा नेता और विधायकों को लेकर जनता के बीच काफी नाराजगी रही। बम्पर सीटों के साथ प्रदेश में भाजपा को सत्ता में लाने वाली जनता को भाजपा से काफी उम्मीदे थी लेकिन गत वर्ष में उन्हे इस पर पानी फिरता नजर आया। नजूल भूमि, अतिक्रमण, बाईपास,सर्विस लेन, टूटी-फूटी सड़के और बेरोजगारी की समस्या जनता की नाराजगी का मुख्य कारण रही। यही नही भाजपा विधायकों में बढ़ते अहंकार से भी जनता काफी नाराज है। उनका कहना था कि जनता के आगे-पीछे रहने वाले जनप्रतिनिधि पुनः विधायक बनने के बाद उन्ही को आंखे दिखाने लगे है। उनकी समस्याओं को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। कई बार विकास कार्यो की घोषणाए होने के बाद आज तक उन पर अमल नही हुआ। कई योजनाओं को धरातल पर ही नही उतारा गया। कांग्रेस सरकार के अधूरे विकास कार्यो को अधूरा ही छोड़ दिया गया। जनता की समस्याओं पर सरकारी अधिकारी सुनने को तैयार नही है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता मानती है कि इस पर लगाम कसी गई लेकिन आम जनता के कार्यो को भी प्राथमिकता से न किया जाना कौन सा सुशासन है। जनता चाहती है कि नया वर्ष राज्य के लिये कल्याणकारी हो। राज्य की जनता चाहती है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दे और राज्य के विकास के लिये जुटे। यदि सरकार और विधायक ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभायेंगे तो राज्यवासियों के लिये यह नया वर्ष उपलब्धियों से भरा रहेंगा। जिससे राज्य और जनता दोनों को लाभ मिलेगा।