23 परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चेक वितरित
रुद्रपुर। तहसील परिसर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने लाभार्थी 23 परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चैक वितरित किये जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पुत्रियों के विवाह हेतु स्वीकृत चैक उनके परिवार को सौंपे। विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर, दलित ,वंचित परिवारों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार की योजनाओं के त्वरित लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्य कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा गरीबों वंचितों हेतु अनेक योजनाएं चलाई गई है जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। क्षेत्र के हर अंतिम परिवार तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारी ऐसे परिवारों को चिन्हित करें ताकि समाज मे रहने वाला हर व्यत्तिफ़ मुख्य धारा में समाहित हो सके। इस दौरान परमानंद ,चिमन लाल ,हरीसिंह बिष्ट,शान्ति देवी ,कांता देवी,प्रेमवती माया देवी ,शोभा देवी, सरस्वती देवी, कालू चंद्र,स्मिता देवी ,ज्योत्सना , पुष्पा देवी, अवनी राय , कनक मिस्त्री,भिवानी देवी,विश्व जीत मंडल, सुरजीत शर्मा, गौरव दास,भगवान स्वरूप, मुन्नी देवी ,अंजली विश्वास, रामवती सहित दिलीप अधिकारी, संजय ठुकराल, पार्षद प्रमोद शर्मा, आनंद शर्मा, सन्नी पुनयानी,अजय यादव , पुष्पेंद्र चौधरी, अजय मौर्य ,ललित सिंह बिष्ट, राजेश ग्रोवर, राकेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, विधायक प्रवत्तफ़ा आशीष छाबड़ा आदि मौजूद थे।