बेहतर कार्य से करें परिजनों का नाम रोशनःपासी

0

रूद्रपुर। फाजलपुर महरोला स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद बलराज पासी ने छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह समाज के हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपना व परिजनों का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में योग्य शिक्षिकाओ की कमी नहीं है। जरूरत है उनके ज्ञान का लाभ उठाने की। पासी ने कहा कि पूर्व में मुगल शासन द्वारा देश को लूटने का काम किया गया जिसके खिलाफ संघर्ष कर उन्हें देश से बाहर खदेड़ा गया। उनका कहना था कि आज खेल, विज्ञान, रक्षा, अंतरिक्ष, राजनीति, उद्योग, व्यापा, शिक्षा, चिकित्सा सहित समस्त क्षेत्रें में मातृशक्ति पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। उनकी प्रेरणा लेकर छात्रओं को अपना भविष्य संवारना चाहिये। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया है। हमे बेटियों को सुरक्षित करने के लिये मिलकर कार्य करना होगा। श्री पासी ने कहा कि वर्ष में दो बार नवरात्र पर्व पर कन्याओं को देवी का रूप मानकर पूजा जाता है यदि कन्यायें नहीं रहेंगी तो पूजा अधूरी रहेगी। श्री पासी ने कहा कि छात्रओं को अपनी जिम्मेदारी का भी अहसास होना चाहिये। विद्यालय प्रधानाचार्या पार्वती देवी सहित अन्य शिक्षिकाओ ने विद्यालय परिसर में पक्का मार्ग निर्मित कराने का आग्रह किया। उनका कहना था कि वर्षा के दौरार विद्यालय परिसर में जलभराव हो जाने से कीचड़ होता है जिससे छात्रओं व शिक्षिकाओं को मुख्य द्वार से विद्यालय पहुंचने में परेशानी से जूझना पड़ता है। उन्होंने वार्ड पार्षद रजनी रावत से इस संदर्भ में निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव भी रखने का आग्रह किया। श्री पासी ने वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी द्वारा भेंट किये गये सौ जोड़े जूते विद्यालय की छात्रओं को वितरित किये। इस मौके पर अनिल चौहान, वेद ठुकराल, सुभाष विश्वास, चंद्रसेन कोली, रजनी रावत, गोपी सागर, कमल श्रीवास्तव, उत्तम दत्ता, शालिनी बोरा, राकेश सिंह, अजय तिवारी, परविंदर सिंह, सरोज रानी, खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, बिट्टू शर्मा, अनीता बरेठा, महेंद्री शर्मा, रजनी कोली, राजकुमार कोली, राजू गुप्ता, अनूप वर्मन, प्रेम वाल्मीकि, एसपी भारद्वाज, प्रेम शंकर, राज कोली, जितेंद्र, मीना, गीता, अभिनव चौधरी आदि मौजूद थे।

850 और छात्रओं को वितरित होंगे जूतेःगोपी

रुद्रपुर। राजकीय इण्टर कॉलेज में आज पूर्व सांसद बलराज पासी द्वारा 100 छात्रओं को जूते वितरित किये गये निकट भविष्य में 850 और छात्रओं को भी जूते वितरित किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री प्रतिनिधि गोपी सागर ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे द्वारा जल्द ही विद्यालय आकर छात्रओं को जूते वितरित किये जायेंगे। इस सन्दर्भ में कार्यक्रम कोे अंतिम रूप दिया जा रहा है। गोपीेे ने बताया कि विद्यालय की कोई भी छात्र जूता प्राप्त करने से वंचित नहीं रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.