नये साल के स्वागत को जोरशोर से तैयारियां

0

देहरादून/नैनीताल/रूद्रपुर/काशीपुर। वर्ष 2018 को विदाई देने और वर्ष 2019 के स्वागत को लेकर लोगों में खासा उत्साह है जिसको लेकर शहर में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सभी होटलों को सजाया संवारा गया है। जहां लोग नए नए तरीकों से नए साल के स्वागत को लेकर जश्न मनाने को बेताब हैं। राजधानी देहरादून से लेकर नैनीताल तक हर तरफ नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसके लिए अनेक स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गयी है लेकिन वहीं राजधानी के साथ साथ पर्यटक स्थल मसूरी, हरिद्वार, नैनीताल आदि में भी नए साल की व्यापक तैयारियां हो चुकी हैं। एक ओर जहां उत्साही लोग नववर्ष को लेकर प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं वहीं हंगामा करने वालों, नशेडियों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। आज से ही प्रभावी हो गया है। नगर क्षेत्र को चार जोन और 11 सेक्टर में बांट कर 47 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। क्षेत्रधिकारियों को जोन का, जबकि थाना प्रभारियों को सेक्टर का प्रभारी बनाया है। एसएसपी ने चेकिंग प्वाइंट पर संदिग्ध व्यत्तिफ़यों की गतिविधियों पर नजर रऽने, तेज गति व शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के िऽलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण पर रहेंगे। उधमसिंहनगर जिले में भी पुलिस प्रशासन नववर्ष के जश्न को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। अनेक स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी ताकि कोई भी हुड़दंगी नववर्ष की आड़ में गैर कानूनी कृत्य न कर सके। कुल मिलाकर 2018 को विदाई देने के लिए लोगों में उत्साह की लहर है। काशीपुर-थर्टी फर्स्ट नाइट मनाने को लेकर यहां क्षेत्र के तमाम स्थानों पर तैयारियां जोरशोर से जारी है वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने भी पूरी तरह कमर कस ली है। शहर के होटल ढाबों से लेकर रेस्तरां आदि को बेहतरीन ढंग से सजाने के साथ ही डीजे आदि भी लगाए जा रहे हैं। वर्ष 2018 को अलविदा करने की साथ ही नूतन वर्ष 2019 के स्वागत की तैयारियां के बीच यहां मौसम भी ऽुशगवार है यानी नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न में मौसम भी साथ दे रहा है। सुबह से धूप िऽली हुई है। शाम ढलते ही ठंड तो रहेगी लेकिन माना जा सकता है कि थर्टी फर्स्ट नाइट के जश्न में ठंड बाधक नहीं हो सकती। रामनगर रोड मुरादाबाद रोड जसपुर रोड एवं बाजपुर रोड पर सड़क किनारे ऽुले ढाबों के अलावा छोटे बड़े होटलों में भी यहां थर्टी फर्स्ट नाइट मनाने की तैयारियां की जा रही है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर की रात 12 बजे आसमान रंग बिरंगी आतिशबाजी से चकाचौंध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.