कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर

0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगायी गयी। वर्ष के अन्तिम दिवस आयोजित हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 327 रूपए और सामान्य प्रजाति का 317 रूपए घोषित किया गया। इसके साथ ही आवास विभाग के अन्तर्गत नियमावली में भी संशोधन किया गया जिसके तहत नक्शे पास करने में अब एक और कैटेगरी फुटहिल भी जोड़ी गयी जिस पर प्राधिकरण नई कैटेगरी 6 जनपदों के क्षेत्र में नई कैटेगरी तय करेगा वहीं 21मीटर से ज्यादा ऊंचाई का भवन निर्माण नहीं होगा। कैबिनेट में एकल आवास व्यावसायिक भवनों में वन टाइम सैटलमेंट योजना पर भी निर्णय लिया गया। नगर निगम अधिनियम धारा 135 व 136 में वित्तीय अधिकार बढ़ाये गये साथ ही नगर आयुक्त देहरादून को 10लाख, शेष जगह 5लाख देहरादून मेयर को 12लाख, वहीं शेष मेयर 10लाख साथी कार्य समिति 25 लाख तक खर्च कर सकेंगे जबकि बोर्ड को असीमित खर्च करने का अधिकार दिया गया। कैबिनेट में उत्तराखंड पुलिस की सेवा नियमावली में भी संशोधन करने पर मुहर लगायी गयी। जिसके तहत आर्म पुलिसकर्मियों को पदोन्नति में फायदा मिलेगा। उन्हें 10 की जगह 5 साल में पदोन्नति मिल सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.