पाल और ठुकराल ने भी ठोकी सियासी ताल

दोनों की दावेदारी से कांग्रेस और भाजपा में सियासत गरमाई

0

ऊधमसिंहनगर। मिशन 2019 की रणभेरी बजने में अभी कुछ वक्त और है,लेकिन अभी से ही नेताओं द्वारा नये वर्ष की बधाई देने के बहाने सियासी ताल भी ठोकी जा रही है। तराई और पहाड़ की सियासी जमीन से लोकसभा के चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर सत्तासीन भाजपा नेताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा लोकसभा सीट रिर्जव है। जबकि शेष चारों सीटे सामान्य है। नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट पर भाजपा में सांसद भगत सिंह कोश्यारी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट,विधायक और पूर्व काबीना मंत्री बंशीधर भगत और पूर्व सांसद बलराज पासी के नाम सामने आ चुके है। श्री पासी पूर्व में कांग्रेस के सियासी पंडित स्व- तिवारी को हराकर एक बार सांसद भी बन चुके है। श्री पासी की क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है। अब इस सीट पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये अपनी ताल ठोक दी है। वही इस सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़ भी अपनी दावेदारी को अलग- अलग अंदाज में पेश कर चुके है। इसके साथ ही नैनीताल से दो बार चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता महेेंद्र पाल सिंह ने भी अपनी दावेदरी का ऐलान किया है। चुनावी सरगर्मी के बीच सियासी सूरमाओं की दावेदारी दोनों ही दलों की उलझने बढ़ा रही है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये दावेदारों का नाम तय करने के लिये अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर भाजपा प्रदेश प्रभारी थावर चंद्र गहलोत देहरादून में कल बैठक लेने जा रहे है। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा और दावेदारों के नामों पर विचार किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.