व्यंजनों के साथ हरीश रावत का सियासी तड़का

0

रुद्रपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। उधमसिंहनगर से लेकर नैनीताल जिले तक वह आयेदिन नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पहाड़ी व्यजनों का तड़का लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने लेक पैराडाइज में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया। उन्होंने उधमसिंहनगर के चीकू, पहाड़ी किन्नू, पंतनगर का अमरूद, रामगढ़ का माल्टा, जसपुर की कचरी जैसे व्यंजनों का कार्यकर्ताओं के साथ भोज कर स्वाद चखा। पूर्व सीएम श्री रावत ने कहा कि वर्ष 2019 का बिगुल बज चुका है और कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े हो जायें। उन्होंने आस्ट्रेलिया में चल रहे भारत और आस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार आज भारत ने आस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है उसी प्रकार 2019 में कांग्रेस भाजपा को शिकस्त देगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि कार्यकर्ता आपसी वैमनस्य और मतभेद भुलाकर एकजुट हो जायें और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस लें। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या, जसपुर विधायक आदेश चौहान, किच्छा चेयरमैन दर्शन सिंह कोली, गोपाल राणा, विनोद कोरंगा, नन्दलाल, इंद्रजीत सिंह, सुशील गाबा, सौरभ बेहड़, साहब सिंह, सरबर यार खां, हरीश बावरा, गुरदास कालड़ा, प्रीत ग्रोवर समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें बच्चाें ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.