पुलिसकर्मियों ने घर में मचाया जमकर तांडव
परिजनों को बेरहमी से पीटा, महिलाओं से भी अभद्रता का आरोप
रूद्रपुर। गत रात्रि पुलिस कर्मियों ने एक घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। उन्होंने परिजनों को बेरहमी से पीटा जिससे एक वृद्ध की हालत बिगड़ गयी। उसे उपचार के लिय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत गम्भीर देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि शराब के नशे में धुत्त पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से भी अभद्रता की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय वीरपाल मौर्य सुभाष कालोनी में रहता है गत रात्रि उसके पुत्र नरेश और पुत्रवधू ममता में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जब वीरपाल ने बीच बचाव करना चाहा तो वह नहीं माने जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर दो पुलिस कर्मियो वहां पहुंचे और नरेश की पिटाई लगा दी। इस पर बीच बचाव में उसके परिवार की महिलाएं व उसका पिता आ गया जिस पर पुलिस कर्मियों ने वीरपाल की बन्दूक की बटों से बुरी तरह पिटाई लगा दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने घर की महिलाओं से भी अभद्रता की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने मारपीट करने के बाद उनका टुकटुक और बाईकभी नहीं छोड़ी वह अपने साथ ले गये। फिलहाल गम्भीर घायल वीरपाल को उपचार के लिये निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है।
पुलिसकर्मियों ने कहा परिजनों ने किया हमला
रूद्रपुर। गत रात्रि पति-पत्नी की लड़ाई के बाद जब पुलिस घर पहुंची तो उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया और उनकी बंदूके छीनने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर जब अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंचे तो परिजन मौके से फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक सुभाष कालोनी निवासी वीरपाल के घर पर गत रात्रि उसके पुत्र और पुत्रवधू में आपस में झगड़ा हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुचें, पुलिस कर्मियों के मुताबिक वीरपाल का पुत्र नरेश शराब के नशे में था और जब उसे मेडिकल कराने के लिये ले जाने ले तो घर के अन्य परिजनों ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उनसे अभद्रता करने लगे। जब पुलिस कर्मियों ने विरोध जताया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के हथियार छीनने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलने पर अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये जिस पर घर के तमाम परिजन फरार हो गये। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।