नेशनल वाकथॉन में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के लिए जुटेंगे शहरवासी

0

रूद्रपुर। शहर में इस बार नये साल का आगाज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के साथ होगा। नये वर्ष में 2 जनवरी को देश भर में आयोजित होने जा रहे ‘‘नेशनल वाकथॉन’’ के अंतर्गत रूद्रपुर शहर में भी स्कूली बच्चे, युवा और बुजुर्ग एक साथ एक मंच और एक स्वर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए आवाज बुलंद करेंगे। इस मौके पर गांधी पार्क से लेेकर नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल तक वॉक फार ए कॉज पद यात्र निकालकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन भी होगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक फुटेला अस्पताल की एमडी एवं भोर संस्था की संरक्षक डा0 अनुपमा रवि फुटेला ने पत्रकारों को बताया कि फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फॉग्सी) के तत्वाधान में इस बार देश भर में विभिन्न स्थानों पर नये साल का आगाज 2 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की गूंज के साथ किया जायेगा।जिसके तहत देश भर में एक साथ 150 स्थानों पर ‘‘नेशनल वाकथॉन’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आवाज को लेकर एक साथ पद यात्र निकालेंगे। इसी के तहत रूद्रपुर शहर में भी नया साल बेटियों के लिए समर्पित किया जायेगा। डा0 अनुपमा फुटेला ने बताया कि शहर में फॉग्सी एवं भोर संस्था के सहयोग से 2जनवरी को प्रातः 8-30 बजे गांधी पार्क से पैदल वाकथॉन रैली शुरू होगी। जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल करेंगे। इसके बाद रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल में समाप्त होगी। यहां पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें वक्ता कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं को शिक्षित बनाने के संदर्भ में अपने विचार रखेंगे। डा0 फुटेला ने बताया कि फॉग्सी संस्था नए साल को महिलाओं और बेटियों को समर्पित करने के लिए देश भर में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यह एक ऐसा विषय है जिस पर फॉग्सी संस्था लम्बे समय से काम कर रही है। नेशनल वाकथॉन में देश भर में एक एक ध्येय और एक उद्देश्य के साथ लोग सड़कों पर उतरेंगे। इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग एक साथ एक मंच और एक स्वर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए नारा बुलंद करेंगे। डा0 फुटेला ने शहर की सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों से 2 जनवरी को प्रातः 8-30 बजे गांधी पार्क में आयोजित वाकथॉन में अधिक से अधिक संख्या में जुटकर जनजागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.