वोटर लिस्ट बनाने में लापरवाही हुई तो बीएलओ के खिलाफ होगी कार्यवाहीः डीएम
रुद्रपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल ने कलेक्टेªेट सभागार मे राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो की बैठक ली व उन्हे निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध कराई। उन्होेने कहा पारदर्शी वोटर लिस्ट बनाने मे सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारी अपने बूथ लेबल एजेंटो (बीएलए) की सूची उपलब्ध कराये। उन्होेने कहा ताकि बीएलओ व बीएलए समन्वय बनाकर पारदर्शी वोटर लिस्ट बना सके। जिलाधिकारी ने कहा निर्वाचन नामावलियो मे अंकित किसी नाम से सम्बन्धित कोई आपत्ति हो, मतदाता का नाम त्रुटिपूर्ण मुद्रित हुआ हो या अन्य शिकायत/सुझाव दिया जाना है तो इसे लििऽत रूप मे उपलब्ध कराये। उन्होने कहा 04 जनवरी, 2019 को वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के पश्चात भी छूटे हुए नामो को मतदाता सूची मे सम्मिलत किये जाने के साथ मृत/अन्यत्र चले गये मतदाताओ को नामावली से हटाये जाने एवं सुधारो का कार्य किया जा सकता है। उन्होने कहा यदि कोई बीएलओ गलत कार्य कर रहा है, उसे भी लििऽत मे बताये ताकि सम्बन्धित बीएलओ के िऽलाफ कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा आिऽरी समय मे वोटर लिस्ट को न देऽकर अभी से वोटर लिस्ट को देऽे ताकि उसमे उपयुत्तफ़ सुधार किये जा सके। जिलाधिकारी ने कहा लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने व ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इन कार्यक्रमों का पार्टी कार्यकर्ता भी प्रचार-प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक मतदाताओ को ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी उपलब्ध हो सके। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम युत्तफ़ा मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, भाजपा के विवेक सक्सेना, सत्यप्रकाश चौहान, कांग्रेस के विजय सुऽीजा, अजय छावडा, जितेन्द्र शर्मा, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जीएस चीमा, बसपा के अरविन्द कुमार, जितेन्द्र कुमार गौतम, सद्दाम हुसैन व सीपीआई के दर्शन सिंह उपस्थित थे।