आमरण अनशन के समर्थन में व्यापारिक संगठनों ने बाजार रखा बंद

0

गदरपुर, 28 दिसम्बर। बाईपास मार्ग सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गदरपुर विकास समिति के सदस्यों के समर्थन में तमाम व्यापारिक संगठनों ने बाजार बंद रखा। विभिन्न राजनैतिक संगठनों से जुडे जनप्रतिनिधियों ने गदरपुर विकास समिति के आहवान पर आहूत बंद का समर्थन किया, लेकिन व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखा। मुख्य बाजार, गूलरभोज मोड तिराहा, थाना गेट के सामने एवं गूलरभोज रोड पर कुछ व्यापारी नेताओं की दुकानों के अलावा बाजार पूर्णतः बंद रहा। नगर के गली मौहल्लों में भी कुछ फल, चाय, पान-बीडी और जूस आदि के खोखों को छोडकर अधिकांश दुकानेंं पूर्णतः बंद रही। गदरपुर विकास समिति से जुडे पदाधिकारियों ने तमाम व्यापारियों के साथ बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानों को खोलकर बैठे दुकानदारों से बंद को सफ़ल बनाने की अपील की गई। नगर के मुख्य मार्ग के अलावा गूलरभोज रोड, सकैनिया रोड एवं सुपर बाजार में दुकानें बंद रहीं। बंद का असर इस कदर रहा कि लोगों को एक अदद चाय पीने के भी लाले पड गये। वहीं, दोपहर तक मेडिकल स्टोरों के बंद रहने से मरीजों को जरूरी दवाईयां न मिलने से परेशानी उठानी पडी। बाजार बंद कराने वालों में समिति के संयोजक अरुण बजाज, अध्यक्ष मयंक चुघ, सभासद मनोज गुम्बर, मनू चौधरी, अजीत भुसरी, सुनील गुम्बर एडवोकेट, अमरीक बठला, संजीव अरोरा, अनिल अचरेजा, परविंदर बत्र, अनिल गुम्बर, कमल अनेजा, अशोक भुसरी, सरनी गगनेजा, सिद्वांत भुसरी, ब्रज मनचंदा, अनिल छाबडा, अनमोल भुडडी, हनी सुखीजा एवं कृष्णलाल कालडा आदि तमाम लोग साथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.