फैक्ट्री के सुपरवाईजर को दोस्त ने मौत के घाट उतारा

0

रुद्रपुर। गतरात्रि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत एक कालोनी में आयोजित समारोह में शामिल होने आए दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गयी। समारोह से लौटते समय मार्ग में एक दोस्त ने नशे की हालत में दूसरे पर पत्थर से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को मौके पर दबोच लिया। मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।प्रातः घटना की सूचना मिलने पर  मृतक युवक के परिजन भी आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम फुलसुंगा निवासी मूल निवासी ग्राम रतनपुरा इंचली मुजफ्रफरनगर रोहित पुत्र वीर सिंह सिडकुल स्थित इंडोरेंस ग्रीन प्लाई फैक्ट्री में सुपर वाइजर पद पर कार्य करता था और अपने ही दोस्त रामपुर निवासी युवक जो सिडकुल की ही फैक्ट्री में काम करता है के साथ किरायेदार के रूप में रहता था। पूर्व में दोनों दोस्त ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित ज्येष्ठा डेवल टॉवर कालोनी में किरायेदार के रूप में रहते थे। गतरात्रि कालोनी में आयोजित जन्म दिन की पार्टी थी जिसमें दोनों दोस्त भी शामिल हुए थे। बताया जाता है कि समारोह के पश्चात रोहित  अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर रवाना हो गये। जब वह कालोनी के मुख्य द्वार के समीप पहुंचे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और वे आपस में मारपीट करने लगे। बताया जाता है कि युवक ने पास ही पड़े पत्थर से  रोहित पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया जिससे रोहित के चेहरे व शरीर के अन्य अंगों पर गहरे घाव हो गये और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने मौके से हमलावर युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया तथा रोहित को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मामले की सूचना रोहित के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर आज प्रातः उसके परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे और रोहित का शव देख उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी। समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ में जुटी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.