डकैतों के हमले से घायल गृहस्वामी को आया होश

तीन बदमाशों ने दिया था हत्या और डकैती को अंजाम

0

रुद्रपुर,29जून। गत 22 जून की रात्रि गंगापुर मार्ग स्थित श्री सर्वेश्वरी इंक्लेव में हथियारबंद डकैतों द्वारा महिला की हत्या कर उसके पति व डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका को गंभीर रूप से घायल कर घर से लाखों की डाली गयी डकैती के मामले में पुलिस निरन्तर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। गत दिवस एसएसपी डा- सदानंद दाते किच्छा मार्ग स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां इस घटना में गंभीर रूप से घायल गृहस्वामी एक कम्पनी के प्रोडक्शन मैनेजर पंकज श्रीवास्तव से मुलाकात की और उनसे घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि पंकज से जानकारी लेने के पश्चात पता लगा कि जिस कमरे में पंकज श्रीवास्तव, उनकी पत्नी अपर्णा व डेढ़ वर्षीय पुत्री अक्षिता सोये थे वहां हथियारबंद तीन बदमाश घुसे थे जिन्होंने कमरे में प्रवेश करते ही सरिया व लोहे की राड से पहले अपर्णा पर जानलेवा हमला किया और उन पर कई प्रहार किये जिसके पश्चात उन्होंने पंकज व उसकी अबोध पुत्री अक्षिता पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में अपर्णा की मौके प र ही मौत हो गयी थी जबकि पंकज व अक्षिता को गंभीर हालत में किच्छा मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने पर पंकज ने घटना के बारे में जानकारी दी। पूर्णरूप से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उनसे घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं ली जा सकी है। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका अक्षिता के स्वास्थ्य में काफी सुधार है और उसे ननिहाल पहुंचा दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की जांच सही दिशा की ओर जा रही है। जांच में आठ टीमें गठित की गयी हैं जिनमें 6 टीमें छैमार व बाबरिया गिरोह के बदमाशों को पकड़ने में लगी हैं जबकि दो अन्य टीमें सक्रिय अन्य गिरोहों की टोह लेने में लगी हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और यह क्रम निरन्तर जारी है। एसएसपी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जहां सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं वहीं आम जनता को भी सुरक्षा
के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.