शहीद चार साहबजादों याद में रक्तदान शिविर आयोजित

0

रूद्रपुर। नगर के युवाओं ने सरकारी रत्तफ़कोष में 9वां रत्तफ़दान शिविर आयोजित किया। इस शिविर को सिऽ धर्म के ईतिहास में विशेष स्थान रऽने वाले अमर शहीद चार साहबजादों के बलिदान को समर्पित किया गया। इस शिविर मे प्रातः से ही बड़ी संख्या में युवाओ व छात्रें की भीड़ जुटी। शिविर में उमड़े युवाओं नें पूरे अनुशासन से समस्त व्यवस्थाओं को संभाल रऽा था। रत्तफ़कोष के अधिकारी, तकनीशियंस व कर्मचारियों नें भी पूरी शिद्दत से अपनी डड्ढूटी निभायी। शहर में सरकारी ब्लड बैंक में आयी रत्तफ़ की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पताल के चिकित्सकों व आम जनता नें भी इस बड़े कैंप के आयोजन से राहत की सांस ली है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व छात्रसंघ सचिव लऽबीर सिंह व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुशील गाबा सहित उनकी टीम द्वारा लगाये जाने वाले रत्तफ़दान शिविर क्षेत्र ही नहीं उत्तराऽंड के सबसे बड़े शिविरों में शुमार होते है। 9वें रत्तफ़दान शिविर के आयोजक लऽबीर सिंह लख्ऽा नें बताया कि अभी तक हमारी टीम 8 विराट रत्तफ़दान शिविरों के सफल आयोजन कर व विभिन्न आपातकालीन आवश्यत्तफ़ाओं पर 2800 से अधिक यूनिट रत्तफ़दान करवा कर समाज की सेवा कर चुकी है। इस 9वें शिविर को सिऽ धर्म के ईतिहास में विशेष स्थान रऽने वाले अमर शहीद चार साहबजादों के अप्रितम बलिदान को समर्पित किया गया। हम रत्तफ़दान कर इन महान अमर शहीद चार साहबजादों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहें है। कार्यक्रम संयोजक व 41 वीं बार रत्तफ़दान करनें वाले सुशील गाबा नें सभी रत्तफ़दाताओं, रत्तफ़कोष स्टाफ व सहयोगियों का धन्यवाद करते हुये कहा कि हम रत्तफ़ की कमी से किसी की जान नहीं जानेें देंगे। इस दौरान कृपाल सिंह, संदीप संधू, रत्तफ़कोश प्रभारी डा- आरबी वर्मा, डा- हरेन्द्र मलिक, लैब तकनीशियन जे-एल-चौधरी, सतनाम सिंह, राजू मुंजाल, राजकुमार फुटेला, चौधरी ओमर्प्रकाश, चमन ऽान, संदीपचावला, रविन्द्र शर्मा, गौरव ऽुराना, सौरभ शर्मा, वैभव परंगाई, सतपाल सिंह, रामअवतार कोली, ईकबाल बाजवा, मन्नत सिंह, मंदीप सिंह, जावेद अख्तर, कुलवंत चावला, आेंकार ढिल्लों, बलविन्दर सिंह बल्लू, रमित रजवार, सचिन गंगवार, देवेश कुमार, मोंटी शर्मा, करन दिवाकर, फैजल ऽान, फैजान ऽान, हरविन्दर सिंह चुघ, गुरप्रीत सिंह, बोबी सिंह, सौरभ कुमार, विकास बठला, सूरज, विक्की ऽुराना, मनीष गोस्वामी, रहीम ऽान, रजत बठला, गौरव कुमार, सुमित सिंह, करन गंगवार, फैज मलिक, बलजीत सिंह पन्नू, जगदीश गुम्बर, मदन सिंह बिष्ट, जितेन्द्र, सागर अरोरा, अनिकेत रजवार, सन्तलाल गुप्ता, सीमा चौधरी, मधु गुप्ता, ललित पंत, विनोद कुमार, अमित वाजपेयी, हिमांशु पाण्डेय, शुभम बिष्ट, आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.