बाईपास मार्ग के लिए आमरण अनशन शुरू

सिद्धार्थ भुसरी और राजेश तनेजा बैठे आमरण अनशन पर

0

गदरपुर। एनएच-74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू किए जाने की मांग को लेकर गदरपुर विकास समिति के बैनर तले समिति के सदस्य सिद्धार्थ भुसरी एवं राजेश तनेजा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। नगर के हजारी लाल का पेट्रोल पंप के पास धरना स्थल पर सिद्धार्थ भुसरी एवं राजेश तनेजा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ पहुंचे जहां प्रात 11 बजे उन्होंने आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान करते हुए शासन प्रशासन द्वारा बाईपास मार्ग निर्माण कार्य को शुरू किए जाने में दिऽाई जा रही उदासीनता पर आक्रोष व्यत्तफ़ किया। सिद्धार्थ भुसरी ने कहा कि प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण की मांग बरसों पुरानी हो चली है, परंतु शासन प्रशासन द्वारा बाई पास मार्ग के निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिस कारण क्षेत्र की जनता, किसान, मजदूर और स्कूली बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं परंतु शासन प्रशासन को बाईपास के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि आए दिन हो रही बार दुर्घटनाओं में तमाम लोग अपनी जान गवा चुके हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं लेकिन किसी के भी कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आमरण अनशन पर बैठे राजेश तनेजा ने कहा कि गदरपुर विकास समिति बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने तक किसी भी प्रकार के झूठे वायदे एवं समझौते को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सिद्धार्थ भुसरी एवं राजेश तनेजा के बाईपास मार्ग के निर्माण कायर् को आरंभ किए जाने की मांग को लेकर शुरू किए गए आमरण अनशन का पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित वैद्य बालेंदु प्रकाश, भारत विकास परिषद के विनोद चुघ, गदरपुर प्रेस क्लब के जयकिशन अरोरा, व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अशोक छाबड़ा, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष विजय सुऽीजा, लोहा व्यापार मंडल, मिष्ठान विक्रेता संघ, युवक कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव मनु चौधरी, सभासद मनोज गुंबर, व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री संजीव अरोरा, गौ रक्षा समिति के संयोजक विनोद बजाज, वस्त्र विक्रेता संघ, श्री जय भवानी जागरण मंडल, गदरपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, श्री सनातन धर्म सभा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, नेहरू मार्केट व्यापारी यूनियन, राधा स्वामी सत्संग समिति एवं परिवर्तन विकास संस्थान सहित तमाम संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने समर्थन किया। वहीं एसडीएम विवेक प्रकाश द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर सिद्धार्थ भुसरी एवं राजेश तनेजा से जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि उनकी मांगो शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा।इस अवसर पर गदरपुर विकास समिति के संयोजक अरुण बजाज, मयंक चुघ, नितिन छाबड़ा, अमित बेहड़, पारस मदान, संजीव अरोरा, संदीप चावला, वेद भगत, संजीव नागपाल, मंगतराम बत्र, राजीव ग्रोवर, सुधीर भुसरी, दीपक कालड़ा, मोहम्मद आलम, कृष्णलाल बत्र, जगमोहन बजाज, सुरजीत बत्र, संजीव डोडा जसपाल डोगरा, सतीश बत्र, संजीव झाम, महेंद्र पाल सिंह, शशांक त्यागी, रवि पासवान, शुभम बत्र, सतीश अनेजा अनवर अली सलमानी, आकाश कोचर एवं राजन बजाज सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.