दुकान में भ़डकी आग,लाखों की क्षति

0

रुद्रपुर। गतरात्रि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में मुख्य बाजार स्थित इलेक्ट्रिक शाप में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ेन मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार तीनपानी डाम बालाजीपुरम कालोनी निवासी रवि रस्तोगी पुत्र भूरेलाल की ट्रांजिट कैंप मुख्य बाजार में अमित इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है। रवि ने बताया कि गतरात्रि वह दुकान बंद कर घर लौटा था। करीब 12बजे भवन स्वामी ने फोन कर उसे जानकारी दी कि दुकान से धुंआ निकल रहा है साथ ही उन्होंने दमकल कर्मियों को भी घटना से अवगत कराया। रवि का कहना है कि जब वह परिजनों के साथ दुकानपर पहुंचा तो दुकान आग की लपटों में घिरी हुई थी जबकि भवन स्वामी आग बुझाने के प्रयास में जुटा था। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। रवि का कहना है कि अग्निकांड की इस घटना में दुकान में रखे सभी विद्युत उपकरण, फर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया। उसने इस घटना में एक लाख से अधिक का नुकसान होना बताया है। रात्रि में घटना की सूचना मिलने पर भाजपा मानवाधिकार प्रकोष्ठ कुमायूं मंडल सह संयोजक सर्वेश रस्तोगी भी पहुंचे और उन्होंनेा घटना पर दुख जताते हुए रवि को प्रदेश सरकार से हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.