कैबिनेट की बैठक में लिये कई निर्णय

0

देहरादून। त्रिवेन्द्र सरकार की कैबिनेट बैठक में आज दस बिंदुओं पर चर्चा की गयी जिनमे ंसे आठ बिंदुओं पर मुहर लगी। बैठक में विभिन्न निगमों विभागों से संबधित 27 सचिवालय कार्मिक के सेवा स्थानांतरण पर सेवा शर्तें निर्धाारित करने के लिए पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाई गयी। जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में जो एमओयू हुआ उसे प्रदेश सरकार डोनेशन के रूप में 2 लाऽ 50 हजार सिंगापुर डॉलर देंगे। सिंगापुर के एक्सपर्ट स्मार्ट सिटी पर वर्क करेंगे और रिपोर्ट देंगे।515 कार्मिकों के नियमित करने संबंधिात सेवा नियमावली को न्यायालय द्वारा निरस्त करने के पश्चात न्यायालय के निर्दशों के अनुसार सरकार इन कार्मिकों को 1 वर्ष की छूट एवं 1-5 अंक की वरीयता चयन में देगी। गढ़ी कैंट पांच सितारा होटल, कन्वेशन सेंटर द्वारा एमओयू के तहत कार्य करने पर 4 करोड़ 54 लाख रूपये सरकार को देने थे। आर्बिटेªशन के तहत ब्याज छोड़कर प्रारम्भिक रूप में 4 करोड़ 54 लाख रूपये वापस किया जायेगा। सी प्लेन के तहत ईधन वैट को बीस प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत किया गयां इसका टिरी झील से संचालन होगा।राज्य सरकार, भारत सरकार, विमान पत्तन प्राधिकरण में समझौते के तहत व्यवस्था की गयी है। सी प्लेन के तहत ढाई एकड़ भूमि दी जायेगी यदि पर्यटन न मिलने पर नुकसान होता है तो तब 80 प्रतिशत भारत सरकार ओर बीस प्रतिशत राज्य सरकार भरपाई करेगी। उत्तराखण्ड खाद्य चिकित्सा संवर्ग नियमावली बनाकर 50 पद सृजित किये जायेंगे। प्रांतीय चिकितसा एवं दंत चिकित्सा कार्मिकों को उच्चतर वेतन अवकाश आदि में रिलेक्शेसन मिलेगा। इस दायरे में वो सभी चिकित्सक आयेंगे जो 2 सालों तक पहाड़ों में सेवायें दे चुके हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.