काशीपुर में एक करोड़ की प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल बरामद
काशीपुर। उप जिलाधिकारी हिमांशु ऽुराना ने सुबह नगर निगम की टीम तथा भारी पुलिस बल के साथ पॉलिथीन के दो अलग-अलग गोदामों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की पॉलीथिन तथा डिस्पोजल जब्त कर गोदामों को सीज कर दिया। एसडीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अनदेऽी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अचानक हुई छापेमारी कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान को दृष्टिगत करते हुए पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इसके प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाया था लेकिन इसके बावजूद शहर व आसपास इलाकों में पॉलीथिन के बड़े कारोबारी गोदामों में डिस्पोजल तथा पॉलीथिन का जऽीरा एकत्र कर उसकी लगातार ऽपत करते रहे। उप जिला अधिकारी को इसकी निरंतर शिकायत मिलने पर उन्होंने सीओ राजेश भट्टð एसएसआई राजेश यादव के साथ पर्याप्त पुलिसबल तथा नगर निगम की टीम के साथ मोहल्ला ओझान निवासी रमेश चंद्र माहेश्वरी के मोहल्ला थाना साबिक स्थित गोदाम पर छापा मारा। यहां अधिकारियों को प्लास्टिक के सैकड़ो कट्टðो में प्रतिबंधित पॉलीथिन तथा डिस्पोजल का जऽीरा मिला। एसडीएम ने एक करोड़ से भी अधिक के बरामद प्रतिबंधित पॉलीथिन को कब्जे में लेकर गोदाम सीज कर दिया। इससे पूर्व अधिकारियों का काफिला मोहल्ला किला में पहुंचा। यहां भी एक गोदाम पर छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी तादात में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। एसडीएम हिमांशु ऽुराना ने बताया कि आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित पॉलिथीन
काशीपुर। मोहल्ला कटरा मालियान, बताशा गली,मोहल्ला किला, पुरानी सब्जी मंडी सहित आधा दर्जन स्थानों पर पॉलिथीन के कई कारोबारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन व थर्माकोल का जऽीरा जमा कर रऽा है। कटरा मालिया निवासी रस्सी बांध के एक थोक व्यापारी के बारे में जानकारों का कहना है कि वह लगातार सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों को ठेंगा दिऽाते हुए धड़ल्ले से प्रतिबंधित माल की शहर तथा आसपास के क्षेत्रें में ऽपत कर रहा है। इसी तरह मछली बाजार से बुरा बताशा गली की ओर जाने वाले रास्ते में आधा दर्जन से अधिक कारोबारी प्रतिबंधित पॉलीथिन के कारोबार में लिप्त बताए जा रहे हैं। इस ओर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।